एसपी की चेकिग में यातायात प्रभारी समेत कई दारोगा फंसे

जासं फतेहपुर बेपटरी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से एसपी राजेश कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:49 PM (IST)
एसपी की चेकिग में यातायात प्रभारी समेत कई दारोगा फंसे
एसपी की चेकिग में यातायात प्रभारी समेत कई दारोगा फंसे

जासं, फतेहपुर : बेपटरी यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से एसपी राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को शहर के आबूनगर चौकी के समीप पुलिस कर्मियों के वाहनों की चेकिंग की। हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाकर गाड़ियों से फर्राटा भर रहे दारोगा व पुलिस कर्मियों की वाहनों का चालान काटा तो खलबली मच गई।

शनिवार को एसपी आबूनगर पुलिस चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां एसपी ने पुलिस कर्मियों के गाड़ियों की चेकिग शुरू कर दी। चेकिग में सदर कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह, मुराइनटोला चौकी प्रभारी संदीप तिवारी, बाकरगंज चौकी प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी, सदर अस्पताल चौकी प्रभारी अवधेश सिंह,यातायात प्रभारी त्रिवेणी पांडेय, बुलेट सवार कोबरा-2, कोबरा -3, कोबरा -4 की टीम फंस गई। इन्होंने बाइक चलाते वक्त हेलमेट नहीं पहन रखा था जबकि यातायात प्रभारी चार पहिया गाड़ी में बिना सीट बेल्ट लगाए बैठे थे। कोतवाल सत्येंद्र सिंह और बाइक सवार कोबरा-एक नियमों का पालन करते दिखे। वहीं जेल चौकी प्रभारी अरविद मौर्य भी हेलमेट लगाए हुए मिले। पीआरओ अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि दारोगा समेत करीब 10 पुलिस कर्मियों का चालान कर यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी