मलवां और औंग अव्वल, खागा समेत 14 थानेदार फिसड्डी

जागरण संवाददाता फतेहपुर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण निपटे इसके लिए सरकार व प्रशासन का जोर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:09 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:09 PM (IST)
मलवां और औंग अव्वल, खागा समेत 14 थानेदार फिसड्डी
मलवां और औंग अव्वल, खागा समेत 14 थानेदार फिसड्डी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण निपटे इसके लिए सरकार व प्रशासन का जोर शस्त्र जमा कराने में है। यूं तो जिले में 16,384 सभी तरह के शस्त्र हैं। लेकिन 1660 शस्त्र लाइसेंसी ऐसे हैं जो जिले से बाहर और अपना शस्त्र भी अपने साथ लिए हैं। वर्तमान में जिले में मात्र 14724 शस्त्र हैं, जिन्हें जमा कराने का अभियान चल रहा है। शस्त्र जमा कराने के मामले में मलवां और औंग थाने के थानेदार अव्वल निकले हैं। अब तक पूरे जिले में 9781 शस्त्र जमा कराए जा चुके हैं।

खागा और चांदपुर थाना ऐसे हैं, जहां अभी तक पचास फीसद शस्त्र भी नहीं जमा कराए गए, जबकि मलवां और औंग लगभग परिणाम शत प्रतिशत है। खास बात यह है कि अपराधिक इतिहास रखने वाले जिले में 101 असलहाधारी है, जिनमें से 95 फीसद लोगों के असलहे अब तक जमा करा लिए हैं। यह सूचना जिला अधिकारी कार्यालय को पुलिस अधीक्षक ने प्रेषित की है। डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा कि एक एक शस्त्रधारी को वाच किया जाए और शस्त्र जमा कराने में पूरी शक्ति लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जब शस्त्र बाहर रहेंगे ही नहीं तो दंगा या विवाद की स्थिति भी कमजोर रहेगी।

एक्जेम्ट कमेटी को मिले 40 प्रस्ताव

चुनाव में ऐसे लोगों को के शस्त्र पर डीएम की एक्जेम्ट कमेटी की ओर से विचार किया जाना है, जिनके शस्त्र जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। मतलब कि समाज वह स्वच्छ छवि की पहचान रखते हैं और उनके पास शस्त्र होने पर चुनाव में किसी प्रकार का असर नहीं होना है। ऐसे 40 लोगों ने अपना प्रस्ताव डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी के समक्ष प्रस्ताव रखा है।

जिले में शस्त्रों की स्थिति एक नजर में

कुल शस्त्र -16384

जिले बाहर- 1660

जिले में मौजूद शस्त्र- 14724

अब तक जमा हो चुके- 9781

जमा होना शेष है------4943

शस्त्र जमा कराने में अव्वल थाने

थाना------कुल शस्त्र------जमा हुए

औंग------130-------------129

मलवां----710--------------704

हथगाम---480------------468

बिदकी-----834----------780

हुसेनगंज---825--------609

------ शस्त्र जमा कराने में फिसड्डी थाने

थाना---------कुल शस्त्र----------जमा

खागा-------1325-------------606

बकेवर------444--------------226

कल्यानपुर---625-----------340

चांदपुर------686----------321

किशनपुर---833----------473

chat bot
आपका साथी