कुल्लीहार में लगा कैंप मलेरिया और डेंगू की हुई जांच

संवाद सूत्र जहानाबाद देवमई ब्लाक के कुल्लीहार गांव के ग्रामीणों को संक्रामक बुखार ने घेर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:32 PM (IST)
कुल्लीहार में लगा कैंप मलेरिया और डेंगू की हुई जांच
कुल्लीहार में लगा कैंप मलेरिया और डेंगू की हुई जांच

संवाद सूत्र, जहानाबाद : देवमई ब्लाक के कुल्लीहार गांव के ग्रामीणों को संक्रामक बुखार ने घेर रखा है। गांव में दिनों दिन फैल रहे संक्रामक बुखार से हर घर में चारपाई बिछी हुई। जिले में डेंगू के संक्रमण की जानकारी के चलते गांव में दहशत फैल गई है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई। घंटों मरीजों का परीक्षण और दवा वितरण करता रहा है। गांव में लगे कैंप में मलेरिया व डेंगू के मरीजों की किट से जांच की गई है। सभी मरीज निगेटिव निकले हैं।

देवमई ब्लाक के कुल्लीहार गांव में एक सप्ताह से फैली बीमारी के चलते मरीज कानपुर, हमीरपुर और घाटमपुर में इलाज करा कर लौट रहे हैं। गांव में दो सैकड़ा से अधिक मरीज वायरल फीवर की चपेट में आ चुके हैं। बीमारी की सूचना मिलते ही देवमई की स्वास्थ्य टीम ने कुल्लीहार गांव में कैंप लगाया। कैंप में 176 मरीज पहुंचे। इसमें 55 मरीजों की मलेरिया तथा मनोज निषाद, संजय निषाद, नरेंद्र, अरविद व शिवशंकर सहित 16 मरीजों की डेंगू जांच किट से की गई है। सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव निकली है। जिससे मरीजों के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। कैंप में आए सभी मरीजों को दवाएं वितरण की गई हैं। गांव के अरविद व शिवशंकर ने बताया कि दवाएं समाप्त हो गई थी। टीम में पहुंचे डा. धर्मेंद्र सचान ने बताया कि गांव में वायरल फीवर के मरीज अधिक है। मलेरिया व डेंगू की जांच की गई जो सभी निगेटिव निकले हैं। चिकित्सा प्रभारी मनीष शुक्ला ने कहाकि कुल्लीहार गांव में लगातार टीम भेजी जाएगी। जब तक बीमारी थम नहीं जाती है। दवाओं का भी छिड़काव कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी