करियर काउंसि¨लग केंद्र को बनाएं मील का पत्थर

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : डीआइओएस कार्यालय के स्काउट भवन में बच्चों को निश्शुल्क करियर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:54 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:54 PM (IST)
करियर काउंसि¨लग केंद्र को बनाएं मील का पत्थर
करियर काउंसि¨लग केंद्र को बनाएं मील का पत्थर

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : डीआइओएस कार्यालय के स्काउट भवन में बच्चों को निश्शुल्क करियर काउंसि¨लग के लिए स्थापित किए गए केंद्र का शुभारंभ डीएम आंजनेय कुमार ¨सह ने किया। जिसमें उन्होंने कहा कि जीवन भर ज्ञानार्जन के बाद हर विधा का ज्ञानी कोई नहीं बन सकता है। छात्र जीवन में जरूरत इस बात की होती है कि हर बच्चा प्रतियोगी परीक्षा को जीतने (उतीर्ण) करने के लक्ष्य के साथ जुटे। एक सफलता मिलने के बाद सीढ़ी बनती है तैयारियों के बल पर हम जीवन को सार्थक बना सकते हैं। सारगर्भित संबोधन में कहाकि हर शिष्य को यह बात दिमाग से निकाल देनी चाहिए कि गुरु अच्छा नहीं पढ़ा रहे हैं। जरूरत इस बात की है कि हम गुरुजी से अधिक से अधिक क्या पा सकते हैं। गुरू के पास ज्ञान का भंडार होता है।

केंद्र खोले जाने की योजना की डीएम ने सराहना की। कहाकि इससे बच्चों को जीवन का मार्ग प्रशस्त करने का रास्ता मिलेगा। उन्होंने कहाकि जिस मंशा से केंद्र खोला गया है वह साकार हो ऐसी कामना है। इस मौके पर सीडीओ चांदनी ¨सह, अपर पुलिस अधीक्षक पूजा ¨सह, प्रशिक्षु आइएएस, जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप ¨सह, प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष प्रभुदत्त दीक्षित, विनोद कुमार श्रीवास्तव, विवेक द्विवेदी, सुशील शुक्ला आदि के साथ विद्यालयों के बच्चे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी