भगवान परशुराम जयंती के कार्यक्रम निरस्त, घरों में होगी पूजा

जागरण संवाददाता फतेहपुर ब्राह्मण चेतना मंच के बैनर तले धूमधाम से मनाई जाने वाली भगवान पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:15 PM (IST)
भगवान परशुराम जयंती के कार्यक्रम निरस्त, घरों में होगी पूजा
भगवान परशुराम जयंती के कार्यक्रम निरस्त, घरों में होगी पूजा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ब्राह्मण चेतना मंच के बैनर तले धूमधाम से मनाई जाने वाली भगवान परशुराम की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम इसबार नहीं होंगे। कार्यक्रम प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद त्रिवेदी और सचिव शिवाकांत दीक्षित ने बताया कि मंच के बैनर तले यह कार्यक्रम कलक्टरगंज के स्व. कमल किशोर तिवारी के हाते में होते रहे हैं। इसमें शोभायात्रा, उन्नयन संस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे का कार्यक्रम कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के चलते नहीं होंगे। कहा, सभी लोगों से अपील की जाती है कि जयंती का कार्यक्रम अपने अपने घरों में करें। हवन, पूजन करते हुए आराध्य को याद करें तथा कोरोना से मुक्ति पाने के लिए कामना करें।

chat bot
आपका साथी