बूथों में लटके रहे ताले, हंगामे पर दो केंद्रों पर पहुंची पुलिस

जागरण संवाददाता फतेहपुर सोमवार को वैक्सीन की कमी से 40 बूथों में टीकाकरण नहीं हुआ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:11 PM (IST)
बूथों में लटके रहे ताले, हंगामे पर दो केंद्रों पर पहुंची पुलिस
बूथों में लटके रहे ताले, हंगामे पर दो केंद्रों पर पहुंची पुलिस

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सोमवार को वैक्सीन की कमी से 40 बूथों में टीकाकरण नहीं हुआ, सिर्फ तीन बूथ थोड़ी देर के लिए खुले और वैक्सीन खत्म होते ही बंद हो गए। टीकाकरण न होने के कारण कई जगह हंगामा हुआ तो धक्का-मुक्की कर टीमों के साथ अभद्रता भी हुई। हथगाम और असोथर में तो हालात बिगड़ गए तो एसडीएम पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पूरे दिन में मात्र 373 लोगों को ही वैक्सीन लग पाई।

जिला अस्पताल में वैक्सीन न होने के कारण सुबह से ही तालाबंदी कर दी गई थी, यहां वैक्सीन न होने का बोर्ड लगाकर अगले दिन टीकाकरण के लिए बुलाया गया। जिससे लोग मायूस होकर लौट गए। इसी तरह बहुआ, भिटौरा, गोपालगंज, खजुहा, बिदकी में टीकाकरण के लिए वैक्सीन का स्टाक निल था जिससे टीकाकरण नहीं हुआ। हथगाम, असोथर व देवमई ऐसे बूथ जहां टीकाकरण हुआ। असोथर में मात्र 100 डोज थी, लेकिन टीका लगवाने वाले पांच सैकड़ा लोग पहुंच गए। हंगामा शुरू हुआ तो यहां एसडीएम प्रमोद झा पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसी तरह हथगाम में खागा एसडीएम आशीष सिंह ने व्यवस्था जांची और लोगों को शांत कराया। नए केस शून्य, 1,699 की रिपोर्ट निगेटिव

सोमवार को 1,699 लोगों की जांच रिपोर्ट लखनऊ से आई, सभी जांचों का परिणाम निगेटिव रहा। दिन में कुल 24 केंद्रों में 2400 एंटीजन टेस्ट हुए हैं, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव है। करीब आठ सौ लोगों को नमूना जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है, जिनकी रिपोर्ट 48 घंटे बाद आने की उम्मीद है। स्थिति पर एक नजर

18 प्लस के कितने ने लगवाया-----91

45 प्लस में कितने लोगों को लगा----24

60 प्लस में कितने उठाया लाभ ----12

कितने ने लगवाई दूसरी डोज------246 अब तक का टीकाकरण एक नजर में

जिले में टीकाकरण का कुल लक्ष्य--17.93 लाख

जिले में अब तक कुल टीकाकरण- 489662

पहली डोज लगवाने वाले कुल लोग-489662

पहली व दूसरी दोनों डोज लगवा चुके- 83246

45 वर्ष से ऊपर का टीका लक्ष्य- 5.69 लाख

18 प्लस का कुल लक्ष्य-----------12.24 लाख

chat bot
आपका साथी