कोविड से अनाथ हुए बच्चों की बनेगी सूची

जागरण संवाददाता फतेहपुर जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना का शिकार हुए हैं ऐसे मासूमों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:25 PM (IST)
कोविड से अनाथ हुए बच्चों की बनेगी सूची
कोविड से अनाथ हुए बच्चों की बनेगी सूची

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना का शिकार हुए हैं, ऐसे मासूमों को सरकार आश्रय देगी। इसके लिए विभागीय रणनीति बनाई जा रही है।

गुरुवार को एडीएम लालता प्रसाद शाक्य ने प्रोबेशन विभाग के साथ बैठक कर ब्लाक व जिला स्तरीय अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी और गांव-गांव अभियान चलाकर ऐसे बच्चों को चिह्नित करने के निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने अक्षय तृतीया के मौके पर होने वाले आयोजनों में बाल-विवाहों पर नजर रखने की बात कही। एडीएम ने कहा कि कोविड से मरने वालों के बच्चे नाबालिग हैं तो उन्हें चिह्नित किया जाए। ऐसे समस्त बच्चों के पुनर्वास एवं उनकी सहायता के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों के क्रम में मदद की जाएगी। इस मौके पर प्रोबोशन अधिकारी राजेश सोनकर, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी धीरेंद्र अवस्थी, जिला समन्वयक चाइल्डलाइन अजय सिंह, महिला कल्याण अधिकारी पूनम तिवारी आदि मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी