ललौली का नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर, लोगों में आक्रोश

संवाद सूत्र ललौली वाकई बिजली विभाग तो अपनी चाल ही चलता है इससे लोगों की परेशानी व समस्या

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:09 PM (IST)
ललौली का नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर, लोगों में आक्रोश
ललौली का नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर, लोगों में आक्रोश

संवाद सूत्र, ललौली : वाकई बिजली विभाग तो अपनी चाल ही चलता है, इससे लोगों की परेशानी व समस्या से कोई सरोकार नहीं है। ललौली कस्बे के लोग एक सप्ताह से अंधेरे में है। यहां बिजली न आने से लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। जिम्मेदारों की चौखट नापते-नापते लोग थक चुके हैं और अब उनके सामने आंदोलन ही एक मात्र रास्ता बचा है। इसके बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है।

ललौली कस्बे का एक ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह पहले जल गया था, इस ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग लोग बराबर कर रहे हैं। लाइनमैन, जेई के अलावा जिले के स्तर के अफसरों तक अपनी बात पहुंचाई लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात ही साबित हुआ। किसी ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं समझा। स्थिति यह है कि यहां के बाशिदों को पानी के लिए हैंडपंपों पर भोर पहर से ही लाइन लगानी पड़ती है, वहीं उमसभरी गर्मी से लोगों को जीना मुहाल है। इससे लोग बेहाल है और क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया हुआ है। लोगों ने जले ट्रांसफार्मर शीघ्र बदलवाने की मांग की है। लोगों ने इस समस्या से अधीक्षण अभियंता को भी अवगत कराया है। विद्युत वितरण खंड प्रथम के एक्सईएन राम सनेही यादव का कहना था कि ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराई जा रही है, जिसे जल्द ही लगवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी