शिक्षक दंपती के घर नकबजनी, लाखों के जेवर पार

संवाद सूत्र जाफरगंज थाना क्षेत्र के हरिकिशुनपुर गांव में शिक्षक दंपति के घर चोरों ने नक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 06:58 PM (IST)
शिक्षक दंपती के घर नकबजनी, लाखों के जेवर पार
शिक्षक दंपती के घर नकबजनी, लाखों के जेवर पार

संवाद सूत्र, जाफरगंज : थाना क्षेत्र के हरिकिशुनपुर गांव में शिक्षक दंपति के घर चोरों ने नकब लगाकर 45 हजार रुपये नगद समेत डेढ़ लाख रुपये कीमत के जेवर चोरी कर ले गए। चोर गांव के किनारे खेतों में सूटकेस तोड़कर फेंक गए।

हरिकिशुनपुर गांव निवासी शिवपाल सिंह आदर्श महाविद्यालय बड़ाहार गढ़ी में प्राचार्य व उनकी पत्नी रचना सिंह प्राथमिक विद्यालय खदरी में शिक्षिका हैं। बुधवार की रात चोरों ने घर में पीछे दीवार काटकर नकब लगा कर घर के अंदर दाखिल हो गए। कमरे के अंदर पहुंचकर वहां रखी अलमारी का लॉकर तोड़ दिया। अलमारी में रखी 45 हजार रुपये की नकदी व करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोर अटैची को गांव के बाहर राजू चंदेल के खेत में तोड़कर फेंक गए। अटैची में रखे कागजात फेंककर भाग गए। शिक्षिका रचना सिंह जब भोर करीब तीन बजे लघु शंका के लिए कमरे से बाहर आने के लिए दरवाजा खोला। तो बाहर से उनका दरवाजा बंद था। इस पर शिक्षिका ने शोर मचा दिया। दूसरे कमरे में सोए ससुर नेपाल सिंह की नींद खुल गई। इस पर उन्होंने दरवाजा खोला। बाहर आकर शिक्षिका व अन्य स्वजनों ने दीवार में नकब लगी देखी। दूसरे कमरे में रखी अलमारी टूटी मिली। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। -------------

दुकान से मोबाइल ले उड़े चोर

ललौली कस्बा में एक मोबाइल शॉप में नकबजनी कर अज्ञात चोर की पैड व एंड़्रायड मोबाइल के साथ कुछ नगद रुपये चोरी कर ले गए। पीड़ित दुकानदार हसीन ने बताया कि 40 कीपैड मोबाइल व 11 एंड्रायड मोबाइल चोरी हुए हैं। पखवारे भर पूर्व भी उसके घर में चोरी हुई थी। दुकान के पीछे एक टावर का केबल भी चोर काट ले गए।

chat bot
आपका साथी