कोविड पॉजिटिव शिक्षक-कर्मचारी ड्यूटी कटवाने को परेशान

जागरण संवाददाता फतेहपुर पंचायत चुनाव को लेकर शिक्षक-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:22 PM (IST)
कोविड पॉजिटिव शिक्षक-कर्मचारी ड्यूटी कटवाने को परेशान
कोविड पॉजिटिव शिक्षक-कर्मचारी ड्यूटी कटवाने को परेशान

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पंचायत चुनाव को लेकर शिक्षक-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षक-कर्मचारियों ने प्रशिक्षण भी पा लिया है। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में ही 79 शिक्षक-कर्मचारी ऐसे है जो प्रशिक्षण के बाद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। विभागाध्यक्ष के माध्यम से खुद के कोरोना होने का पत्र भेज कर पंचायत चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं। कोविड पॉजिटिव होने के बाद ऐसे कर्मचारियों से ड्यूटी करने का मतलब दूसरों का संक्रमण फैलाना है। कई शिक्षक और शिक्षिकाएं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पंचायत चुनाव में लगी ड्यूटी कटने का पुख्ता प्रमाण पाने के लिए शिक्षक-कर्मचारी परेशान हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी