कोटेदारों ने उठाई वन नेशन, वन कमीशन की बात

संस बिदकी खजुहा ब्लाक सभागार में कोटेदारों (राशन वितरण दुकानदारों) ने बैठक कर हक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:14 PM (IST)
कोटेदारों ने उठाई वन नेशन, वन कमीशन की बात
कोटेदारों ने उठाई वन नेशन, वन कमीशन की बात

संस, बिदकी : खजुहा ब्लाक सभागार में कोटेदारों (राशन वितरण दुकानदारों) ने बैठक कर हक की बात उठाई। वन नेशन वन कार्ड की तरह ही वन नेशन वन कमीशन की भी बात रखी। इसके बाद प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कारागार जय कुमार सिंह जैकी को ज्ञापन सौंपा। इसमें विपणन गोदामों में राशन उठान के समय होने वाली घटतौली को रोकने की मांग की।

कोटेदारों ने कहा, कोरोना के कठिन समय में राशन वितरण का लोगों को राहत पहुंचाई है। इस कारण उन्हें भी कोरोना योद्धा घोषित किया जाए। इसके अलावा देश के अन्य प्रदेशों में कोटेदारों को ढाई रुपये प्रति क्विंटल तक कमीशन दिया जाता है। उत्तर प्रदेश में यह 70 पैसे है। इसे बढ़ाकर 3 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए। कारागार राज्यमंत्री ने कहाकि उनकी मांगों को सही फोरम पर ले जाएंगे। कोटेदार संघ के खजुहा ब्लाक अध्यक्ष भारत सिंह, मलवां ब्लाक अध्यक्ष राज कुमार सिंह, राजू सिंह, जुगुल किशोर वर्मा, बलबीर यादव, ओम प्रकाश सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी