गांव-गली में पहुंचेगा कोराना संदेश , 13 रथ रवाना

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना की दूसरी लहर गांवों को अपने गिरफ्त में ले रही है। अब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:19 PM (IST)
गांव-गली में पहुंचेगा कोराना संदेश , 13 रथ रवाना
गांव-गली में पहुंचेगा कोराना संदेश , 13 रथ रवाना

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: कोरोना की दूसरी लहर गांवों को अपने गिरफ्त में ले रही है। अब तक करीब 11380 कोरोना लक्षण वाले व्यक्ति गांवों में घर-घर सर्वे के दौरान पाए गए हैं। कोरोना के प्रति गांवों में जागरूकता लाने के लिए सोमवार को एक नई पहल शुरू हुई। अब गांवों में चुनाव की तर्ज पर कोराना जागरूकता रथ घूमेगा और लोगों को बचाव इसके लक्षण के बारे में जागरूक करेगा। कलेक्ट्रेट से डीएम अपूर्वा दुबे फिलहाल 13 रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, अगले चार दिन में हर गांव के लिए एक रथ आरक्षित किया जाएगा। जिसका खर्च ग्राम पंचायत के प्रशासनिक मद से उठाया जाएगा। एडीओ व पंचायत सचिव इसकी व्यवस्था की है।

कोरोना के प्रति गांव के लोग संजीदा हो इसके लिए उन्हें रिकार्डेड संदेश सुनाने के लिए जागरूकता रथ निकाले गए है। इन रथों में बुलेरो, ई-रिक्शा, वैन, जैसे वाहन शामिल है। वाहन के ऊपर दो लाउडस्पीकर रखे गए हैं। जिसमें अनवरत कोरोना संदेश बजना है। संदेश में कोरोना के लक्षण, कोरोना से बचाव, कोरोना की आशंका पर क्या किया जाए जैसी तमाम जानकारियां सुनाई जा रही हैं। यह रथ सिर्फ गांव के किनारे नहीं बल्कि गांव की हर गली में घुसकर संदेश सुनाएंगे। ताकि महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी कोरोना के प्रति जागरूक हो सके। डीएम अपूर्वा दुबे ने इन रथों को रवाना करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह प्रयास रंग लाएगा। जब कोरोना के बारे में हर व्यक्ति गंभीर जानकारी पा जाएगा तो लापरवाही कम होगी। लोग मास्क और शारीरिक दूरी को महत्व देंगे। अगर गांव में लोग ऐसा करते हैं तो गांवों से कोरेाना को बाहर किया जा सकेगा। जागरूकता रथ रवाना करने के दौरान, एडीएम विनीता सिंह, एएसडीएम आशीष सिंह, मनीष कुमार, पीडी एके निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आंनद सरोज, सुनीत द्विवेदी, अभिषेक बाजपेई, सुखराम गौतम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी