कायाकल्प अवार्ड की दौड़ में कोराई पीएचसी, हुआ मूल्यांकन

जागरण संवाददाता फतेहपुर ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:09 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:09 PM (IST)
कायाकल्प अवार्ड की दौड़ में कोराई पीएचसी, हुआ मूल्यांकन
कायाकल्प अवार्ड की दौड़ में कोराई पीएचसी, हुआ मूल्यांकन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए राज्य सरकार ने कायाकल्प अवार्ड योजना तीन साल पहले आरंभ की थी। अब तक इस पुरस्कार को अमौली, भिटौरा और हथगाम के अस्पताल जीत चुके हैं। अब फिर से कायाकल्प अवार्ड के लिए मूल्यांकन शुरू हुआ है। इसमें कोरोई पीएचसी भी शामिल हुई है। पीएचसी की सेवाओं व सुविधाओं का मूल्यांकन राज्य सलाहकार डा. आरएस चौरसिया ने वीडियो कालिग के जरिए किया।

कायाकल्प मूल्यांकन में मुख्य रूप से अस्पताल में दवाओं का रखरखाव, वैक्सीन की सुरक्षा, कोल्ड चेन, बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण, मरीजों को दी जाने वाली निश्शुल्क सुविधाओं को देखा गया। मरीजों किस प्रकार से अस्पताल में प्रवेश दिया जाता है और उन्हें किस तरह सेवाएं मिलती है। इसका भी मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के दौरान अस्पताल की तरफ से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अतुल चौरसिया, डा. सत्येंद्र मोहन, डा. श्रेया, ज्ञान सिंह, हिमांशु त्रिपाठी, गौरव मिश्र, समेत अन्य रहे। इस दौरान दंत चिकित्सक हरितमा गुप्ता ने भी अस्पताल सेवाओं की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी