नीति-नियमों को लें जान, तभी करें केंद्र निर्धारण

जागरण संवाददाता फतेहपुर यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के केंद्र निर्धारण की गाइड लाइन जारी क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 11:47 PM (IST)
नीति-नियमों को लें जान, तभी करें केंद्र निर्धारण
नीति-नियमों को लें जान, तभी करें केंद्र निर्धारण

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के केंद्र निर्धारण की गाइड लाइन जारी की है। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक को निर्देशित किया है कि केंद्र निर्धारण की नीति में खामी नहीं आनी चाहिए। केंद्र निर्धारण प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सभी जिलाधिकारी सुविधाओं से खामी वाले विद्यालय केंद्र निर्धारण सूची में कतई शामिल न हो पाएं, इसके लिए जांच करवा ली जाए। केंद्रों में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे आगे पीछे लगे हों, वेबकास्टिग के लिए तैयारी पूर्ण की जाए, हाईस्पीड कनेक्शन लिया जाए, डीवीआर में रिकार्डिंग क्षमता कम से कम 30 दिनों की हो जैसे बिदु जांचे जाएं। प्रश्नपत्रों को रखने के लिए सुरक्षित स्थान, लोहे की दो डबल लॉक अलमारी होनी चाहिए, सुरक्षा के लिए चहारदीवारी, प्रवेश द्वार में लोहे का गेट, विद्यालय के अंदर अग्निशमन यंत्र जैसी जरूरतों को पूरा कराए बिना केंद्र सूची मे शामिल न होने दिया जाए। सघन और बारीकी से जांच-परीक्षण करने के बाद ही डीएम सहमति दर्ज करेंगे। जिससे कि परीक्षा की शुचिता प्रभावित न हो।

-------

डीआइओएस ने प्रधानाचार्यों संग की बैठक

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शहर के ठॉ. युगराज सिंह डिग्री कॉलेज में दूसरे दिन गुरुवार को डीआइओएस महेंद्र प्रताप सिंह ने प्रधानाचार्यों के संग बैठक की। डीआइओएस प्रधानाचार्यों को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए। कहाकि फरवरी माह में प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी। इसके पहले सभी कक्षाओं का कोर्स खत्म कराने की जिम्मेदारी निभाएं। कोर्स खत्म कराकर उसका दोहराने का काम कराया जाए। जिससे कि परीक्षा में बच्चों को दिक्कत न आए। इसके साथ ही छात्रवृत्ति योजना के तहत केवाइसी को अपडेट कर लिया जाए।

chat bot
आपका साथी