संचारी के साथ चलेगा दस्तक अभियान, पहुंचेगी टीम

जागरण संवाददाता फतेहपुर एक अक्टूबर से जिले भर में चलने जा रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:18 PM (IST)
संचारी के साथ चलेगा दस्तक अभियान, पहुंचेगी टीम
संचारी के साथ चलेगा दस्तक अभियान, पहुंचेगी टीम

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: एक अक्टूबर से जिले भर में चलने जा रहे संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की समीक्षा गुरुवार को डीएम संजीव सिंह ने विकास भवन सभागार में की। बैठक दौरान अब तक तैयारियों का जांचा गया और अफसरों को अतिरिक्त जिम्मेदारी देकर अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई।

डीएम ने कहा कि संचारी रोग और दस्तक अभियान साथ-साथ चलेंगे। इसके लिए घर-घर आशा बहू व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जाएंगे। हर घर में बीमारों की सूची अलग और टीकाकरण से छूटे बच्चे व गर्भवती महिलाओं की सूची अलग बनाई जाएगी। अभियान की सफलता का मुख्य आधार यह सूची ही है, इस लिए इसे बार-बार जांचा जाएगा। ताकि कोई भी इसमें दर्ज होने से छूटने न पाए। उन्होंने अभियान की हर सप्ताह ब्लाक स्तर पर समीक्षा के निर्देश दिए। बैठक दौरान सीडीओ सत्य प्रकाश, सीएमओ डा. एपपी अग्रवाल, डिप्टी सीमएओ डॉ. संजय कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

एक माह का अभियान इस तरह चलेगा

-पूरी न्याय पंचायत के सफाई कर्मी समूह के रूप में एक-एक गांव साफ करेंगे।

-ग्राम प्रधान व एएनएम पंचायत के अनटाइड फंड को स्वास्थ्य कार्यों में खर्च करेंगी।

-एसडीएम लेखपाल व कानूनगो की मदद से हर गांव के खाद गड्ढे की जमीनों को कब्जामुक्त कराएंगे।

-बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सूची की जांच करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगी।

-गांव पंचायत व मलेरिया विभाग मिलकर हर गांव में एंटीलार्वा व फागिग कार्य को पूरा करेंगे।

chat bot
आपका साथी