गठित होगी खजुहा इकाई, सुरक्षा को मांगे शस्त्र लाइसेंस

जागरण संवाददाता फतेहपुर राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन की एक बैठक सोमवार को लोधीगंज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 09:10 PM (IST)
गठित होगी खजुहा इकाई, सुरक्षा को मांगे शस्त्र लाइसेंस
गठित होगी खजुहा इकाई, सुरक्षा को मांगे शस्त्र लाइसेंस

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : राष्ट्रीय पंचायतीराज प्रधान संगठन की एक बैठक सोमवार को लोधीगंज कार्यालय में हुई। बैठक में खजुहा ब्लाक इकाई के गठन की रणनीति बनाई गई। प्रधानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए डीएम को मंगलवार को सुबह 11 बजे एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष नदीमउद्दीन पप्पू ने कहा कि प्रधान गांव की राजनीति की मुख्य धुरी है। कई बार उसे रंजिश का सामना करना पड़ता है। संगठन डीएम से मिलकर मांग करेगा कि प्रधानों द्वारा पेश शस्त्र लाइसेंस आवेदनों पर वरीयता दी जाए और उन्हें प्राथमिकता पर शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत किए जाएं। कहा कि सामुदायिक इज्जतघर की सफाई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से न कराई जाए। इन भर्तियों को गलत ढंग से करने का आरोप लगाया। बैठक में भोलाशंकर द्विवेदी, अवधेश यादव, स्वामीशरन पाल, बड़कू सिंह, अमित दीक्षित, उमाशंकर लोधी, सौरभ सिंह, शिवा ठाकुर, विजय सिंह परिहार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी