रोजा रख झूठ और बुराइयों से बचें, करें इबादत

जासं फतेहपुर रमजानुल-मुबारक माह में रोजा रखकर झूठ बोलने व एक-दूसरे की बुराई कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:11 PM (IST)
रोजा रख झूठ और बुराइयों से बचें, करें इबादत
रोजा रख झूठ और बुराइयों से बचें, करें इबादत

जासं, फतेहपुर : रमजानुल-मुबारक माह में रोजा रखकर झूठ बोलने व एक-दूसरे की बुराई करने से बचें अन्यथा भूखे प्यासे रहने से कोई मतलब नहीं है। जिस रोजेदार ने पूरे माह रोजा रखा है उसके सारे गुनाह अल्लाह ताला माफ कर देते हैं। इसलिए रोजा रखकर पांचों वक्त की नमाज अदा कर अल्लाह-ताला की इबादत में वक्त गुजारे। किसी का दिल न दुखाएं क्योंकि ये अमानत में खयानत जैसा है। इस पाक माह में उन्होंने कोरोना संक्रमण की महामारी को जड़ से खत्म करने की दुआएं करने की अपील की। अल्लाह व उसके रसूल का हुक्म मानते हुए मेहनत के रुपयों से ही रोजा इफ्तार करें और गरीब, मजलूम व बेसहाराओं की खूब मदद करें।

- मौलाना कारी फरीदउद्दीन कादरी, काजी-ए-शहर।

chat bot
आपका साथी