एफपीओ से कटरी की किसानी को मिलेगा नया आयाम

जागरण संवाददाता फतेहपुर एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन ) एक ऐसा संगठन होता है जो कंप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:27 PM (IST)
एफपीओ से कटरी की किसानी को मिलेगा नया आयाम
एफपीओ से कटरी की किसानी को मिलेगा नया आयाम

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन ) एक ऐसा संगठन होता है जो कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होकर कृषि उत्पादक कार्य को आगे बढ़ाता है। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यमुना कटरी के असोथर व बहुआ ब्लाक के किसानों को मिलाकर आत्म शक्ति फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन कर लिया है। इसका शुभारंभ सोमवार को मवइया गांव में जलागम विकास परियोजना के साथ जिलाधिकारी संजीव सिंह करेंगे इस मौके पर नाबार्ड उप्र के महाप्रबंधक आर आनंद उपस्थिति रहेंगे।

बुंदेलखंड जैसी समस्याओं से जूझ रहे यमुना कटरी के गांवों को किसान कंपनी से नई दिशा मिलेगी। असिचित क्षेत्रफल में खेती से कोई लाभ न ले पाने वाले किसानों को दलहन व तिलहन उत्पादन के लिए प्रेरित किया जाएगा। नए बीज व उच्च तकनीक के साथ किसान समूह बनाकर अपने उत्पादन का पूरा लाभ ले सकेंगे। कंपनी में असोथर व बहुआ ब्लाक के बीस गांवों के किसानों को सदस्य बनाया गया है। एफपीओ ने दलहन व तिलहन की खेती के लिए कलस्टर तैयार कर लिए है।

chat bot
आपका साथी