बस धंसने से पांच घंटे बाधित रहा कानपुर-बांदा हाईवे

संवाद सूत्र ललौली (फतेहपुर) बांदा-कानपुर हाईवे के ललौली बाजार पर शुक्रवार को भोर पहर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:18 PM (IST)
बस धंसने से पांच घंटे बाधित रहा कानपुर-बांदा हाईवे
बस धंसने से पांच घंटे बाधित रहा कानपुर-बांदा हाईवे

संवाद सूत्र, ललौली (फतेहपुर) : बांदा-कानपुर हाईवे के ललौली बाजार पर शुक्रवार को भोर पहर तीन बजे गुजरात से आई निजी बस का पहिया बारिश से पानी भरे गड्ढे में फंस गया। इससे प्रात: आठ बजे तक हाईवे मार्ग बाधित रहा। गिट्टी और मौरंग लदे ट्रक रेंगते रहे। पांच घंटे बाद किसी तरह से ग्रामीणों की मदद से बस को गड्ढे से बाहर निकाला गया और गड्ढे में टूटे ईंट डालकर पैचिग कराई गई तब जाकर हाईवे बहाल हो सका। भोर पहर तीन बजे गुजरात से आ रही निजी बस ललौली बाजार पुलिया के पास गड्ढे में फंस गई। इससे बस के पीछे व आगे ट्रकों की लंबी कतार लग गई। धीरे धीरे किसी तरह से गिट्टी व मौरंग लदे ट्रक आवागमन करते रहे। इसी बीच प्रात : बांदा डिपो की बस कानपुर जाते समय इस जाम में फंस गई। रोडवेज बस चालक जयप्रकाश दीक्षित का कहना था कि जर्जर मार्ग होने की वजह से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।

chat bot
आपका साथी