आइटीई के निश्शुल्क आवेदन 25 जून से होंगे शुरू

जागरण संवाददाता फतेहपुर निश्शुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पहले और

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:51 PM (IST)
आइटीई के निश्शुल्क आवेदन 25 जून से होंगे शुरू
आइटीई के निश्शुल्क आवेदन 25 जून से होंगे शुरू

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : निश्शुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पहले और दूसरे चरण की लाटरी में क्रमश: 455 और 235 बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश को हरी झंडी मिल गई है। 690 बच्चों को प्रवेश दिलाने के बाद अब तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

चयन समिति के अध्यक्ष डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में पहली लाटरी 5 मई और 15 जून को हुई। इसमें पात्रता में चयनित बच्चों को प्रवेश दिया गया है। शासन के निर्देश पर बदले हुए निर्देश के क्रम में 25 जून से आवेदन किए जा सकेंगे। 15 जुलाई तक वेबसाइट खुली रहेगी। इसके बाद विभाग के द्वारा सत्यापन कराया जाएगा और 20 जुलाई को लाटरी से बच्चों का चयन किया जाएगा। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 30 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। चयनित बच्चों को गैर सहायतित स्कूलों में प्री नर्सरी और कक्षा एक में प्रवेश दिलाया जाएगा। पात्रता सूची में खरे उतरने वालों को जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी