अंतरजनपदीय दो शातिर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

संवाद सहयोगी बिदकी (फतेहपुर) कानपुर और फतेहपुर जिले में रेकी कर सूने घरों को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:31 PM (IST)
अंतरजनपदीय दो शातिर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
अंतरजनपदीय दो शातिर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

संवाद सहयोगी, बिदकी (फतेहपुर) : कानपुर और फतेहपुर जिले में रेकी कर सूने घरों को निशाना बना चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरजनपदीय शातिर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दो भाग निकले। आरोपितों के पास से तमंचा, नकदी व जेवरात बरामद हुए हैं।

शुक्रवार को भोर पहर कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। तभी एक बाइक पर चार संदिग्ध युवक मुगल रोड से बकेवर की ओर जाते दिखे। पुलिस ने शक होने पर इन्हें रोका तो बाइक भगा कर आगे निकल गए। पुलिस ने बकेवर पुलिस को सूचना दे दी। इस पर बकेवर पुलिस ने भी इनकी घेराबंदी की। पुलिस से घिर जाने के बाद बाइक सवारों ने नहर पुल से थोड़ा आगे बाइक फेंक कर खेतों की ओर भागे। यहां पुलिस ने घेरकर दो को पकड़ लिया जबकि अन्य दो भाग निकले। कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बकेवर थाने के ईशेपुर गांव निवासी शत्रुघन व लालाराम निवासी टिकिमापुर थाना सजेती जिला कानपुर है। इनके दो साथी मौके से फरार हो गए हैं। इनके पास से एक बाइक बरामद हुई है, उसे सीज कर दिया गया है। इसके अलावा चोरी के 11 ग्यारह हजार रुपये नकदी, सोने व चांदी के जेवरात के अलावा 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। दो घरों में घुसकर किया था लाखों की चोरी

हत्थे चढ़े चोरों ने पुलिस को बताया कि बिदकी नगर के ललौली रोड पर हर्षित गुप्ता के घर ताला तोड़कर एक अप्रैल को बाइक, नकदी व सोने-चांदी के जेवरात लाखों रुपये कीमत के जेवरात चोरी किए थे। बकेवर थाने के जरारा गांव निवासी कन्हैया उत्तम के घर से 33 हजार की नकदी सहित लाखों के जेवरात चोरी गए थे। पुलिस के मुताबिक चोर गिरोह के पास चोरी की दोनों घटनाओं का माल बरामद हुआ है। चर्चित व्यापारी है इनका संरक्षक व माल खरीदार

बिदकी व बकेवर पुलिस द्वारा पकड़े गए चोर गिरोह का संरक्षक बकेवर थाना क्षेत्र का चर्चित गल्ला व्यापारी इनका संरक्षक और चोरी के माल का खरीदार है। पुलिस इस तक पहुंचने के बाद भी बैकफुट पर आ गई है। यह चर्चित गल्ला व्यापारी सुजावलपुर जिला पंचायत क्षेत्र से हाल ही में चुनाव भी लड़ चुका है। बकेवर पुलिस इसकी गतिविधि पर फिलहाल कुछ कहने को तैयार नहीं है।

chat bot
आपका साथी