कोरोना दफ्तर पहुंचा संक्रमण, मिले 20 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना का संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है। अब वह लोग भी चपेट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:06 AM (IST)
कोरोना दफ्तर पहुंचा संक्रमण, मिले 20 पॉजिटिव
कोरोना दफ्तर पहुंचा संक्रमण, मिले 20 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: कोरोना का संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है। अब वह लोग भी चपेट आ रहे जो रोकथाम में लगे हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल स्थिति आइडीएसपी दफ्तर के दो कर्मचारी व सेंट जेवियर्स स्कूल में बनी अस्थाई जेल में सात बंदी समेत जिले में 20 नये मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल थरियांव भेजा गया है।

डीएम संजीव कुमार ने सभी मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी मिले पॉजिटिव केसों में कांटैक्ट ट्रेसिग के निर्देश दिए गए है। गुरुवार को खागा कोतवाली में दो, कस्बा देवमई, बेलावां, मेढ़ापाती, रमवां, सुजरही खागा, शुक्लनगली बाग बादशाही खजुहा, सोनरही, महना व कलक्टरगंज में एक-एक नये संक्रमित मिले हैं। जबकि अस्थाई जेल में सात और जिला अस्पताल के आइडीएसपी दफ्तर में दो मरीज पाए गए है। कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ. अनुपम सिंह ने बताया कि उपचारित हो रहे 6 मरीजों को ठीक होने पर घर जाने की अनुमति दी गयी है। उधर जिला सर्विलांस अधिकारी केके श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को 65 संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी