आपातकाल के कालखंड को पाठ्यक्रम में शामिल करें

जासं फतेहपुर आपातकाल की बरसी पर लोकतंत्र रक्षक सेनानियों ने डीएम के माध्यम से देश के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:21 PM (IST)
आपातकाल के कालखंड को पाठ्यक्रम में शामिल करें
आपातकाल के कालखंड को पाठ्यक्रम में शामिल करें

जासं, फतेहपुर : आपातकाल की बरसी पर लोकतंत्र रक्षक सेनानियों ने डीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मांगपत्र प्रेषित किया है। इसमें आपातकाल के कालखंड को सभी पाठ्यक्रमों का हिस्सा बनाने की मांग की गई है, ताकि आने वाली पीढ़ी लोकतंत्र की ताकत का पाठ पढ़कर प्रेरणा ले सके। वहीं लोकतंत्र रक्षकों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तरह सभी सुविधाएं देने की बात कही है। भारतीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी समिति के जिलाध्यक्ष मूलचंद्र सिंह पटेल की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मुलाकात की और उन्हें पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कहा कि देश के सभी राज्यों के लोकतंत्र रक्षकों को सेनानी का दर्जा दिया जाए। यह भी कहा कि राजस्थान सहित कई कांग्रेस शासित राज्यों में लोकतंत्र रक्षकों को अनुमन्य सुविधाएं नहीं दी जा रही है। बल्कि उनके ऊपर देशद्रोह जैसे कलंक को अब तक नहीं हटाया जा सका। प्रदेश अध्यक्ष नवलकिशोर, किशनपाल सिंह, रामलाल, संम्भर, रामभवन, छेदीलाल, मोतीलाल, रमेश प्रसाद, निर्मल सिंह, रघुवीर प्रसाद त्रिपाठी, उमेश श्रीवास्तव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी