सिगापुर भेजने के नाम पर ठग ने दो लाख डकारे

- मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने को दिए थे रुपये संवाद सूत्र मलवां थाना क्षेत्र के गोपालपुर अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 10:57 PM (IST)
सिगापुर भेजने के नाम पर ठग ने दो लाख डकारे
सिगापुर भेजने के नाम पर ठग ने दो लाख डकारे

- मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने को दिए थे रुपये

संवाद सूत्र, मलवां : थाना क्षेत्र के गोपालपुर अढ़ेना गांव के एक युवक ने जालसाज ने विदेश सिगापुर भेजने के नाम पर दो लाख रुपये से अधिक डकार लिए, लेकिन युवक को विदेश नहीं भेजा। जालसाज के और 70 हजार रुपये मांगने से परेशान युवक की मां ने थाने में लिखित शिकायत की है। जिस पर जांच पड़ताल कराई जा रही है।

गोपालपुर अढ़ेना मजरे रारी बुर्जुग गांव निवासिनी माधुरी देवी पत्नी रामलाल थाने में कोई सुनवाई न होने पर रविवार को एसपी से जाकर मिली। प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने स्पष्ट किया है कि उसके बेटे विजय कुमार को विदेश सिगापुर मर्चेंट नेवी में भेजने के नाम पर मैनपुरी जिले के कुरावली थाने के एक गांव के जालसाज ने 18 फरवरी 2019 को 1 लाख 10 हजार लिए। फिर 65 हजार व 35 हजार तीन किश्तों में रुपये ऐंठे। उसके बाद अब 70 हजार रुपये और मांग रहा है। जिसका विरोध करने पर उसने दिए गए रुपयों को वापस नहीं कर रहा है। जिस पर पीड़िता को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। एसओ नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना था कि प्रार्थना पत्र मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी