बूथ में वोटरों को मेहमान की तरह मिले सत्कार

जागरण संवाददाता फतेहपुर कमिश्नर आशीष गोयल और पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज मोहित

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:50 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 06:13 AM (IST)
बूथ में वोटरों को मेहमान की तरह मिले सत्कार
बूथ में वोटरों को मेहमान की तरह मिले सत्कार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: कमिश्नर आशीष गोयल और पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को जिले का दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में अधिकारियों से रूबरू हुए दोनों अधिकारियों ने कहा कि अफसर व कर्मचारी बूथ पर कोई ऐसा कृत्य न करें, जिससे की मतदाताओं को परेशानी हो और यह सुर्खियां बनें। चूंकि कार्मिक की एक गलती पर उच्च अफसरों को शर्मसार होना पड़ता है। मतदान दिवस में दिव्यांग, बुजुर्ग और महिला मतदाता को बूथ में विशेष आदर व सहूलियत देने को कहा।

समीक्षा दौरान कमिश्नर ने कहा कि बीएलओ हर वोटर तक मतदाता पर्ची पहुंचाए, चूंकि वह इसकी जांच स्वयं करेंगे। वह अपने दफ्तर के कंट्रोल रूम के जरिए किसी भी मतदाता को फोन करके पर्ची मिलने की बात पूछेंगे। अगर पर्ची नहीं बांटी गयी तो बीएलओ समेत उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सर्विस वोटर पर जोर दिया और कहा कि सरकारी कर्मचारी तो पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डाल लेते है, लेकिन चुनाव कार्य में लगे प्राइवेट कर्मियों को भी बैलेट वोट अनिवार्य रूप से डलवाया जाए। बैठक दौरान डीएम संजीव सिंह ने अब तक की चुनावी तैयारियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा आयोग की निर्देश पर सभी तरह की तैयारियां की गयी है, अब भी उनके पास समय है जो तैयारियां अधूरी है उन्हें पूरा किया जाएगा। उधर एसपी कैलाश सिंह ने सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। बैठक में सीडीओ चांदनी सिंह, एडीएम पप्पू गुप्ता, एडिशन एसपी पूजा यादव, एसडीएम प्रहलाद सिंह, राहुल कश्यप, आशीष यादव, एएसडीएम विनय गुप्ता, सीओ सिटी केडी मिश्रा, तहसीलदार विदुषी सिंह, समेत चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारी मौजूद रहे। प्रभावित करने वालों पर करें कार्रवाई

आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि बूथ-बूथ 107-16 के लिए लोगों को चिह्नित भर नहीं करना है बल्कि उन्हें पाबंद किया जाए। किसी भी दशा में एक भी ऐसे व्यक्ति का असलहा बाहर नहीं रहना चाहिए जिसका रंच मात्र का आपराधिक इतिहास है। पुलिस इस पर भी ध्यान दें कि कोई भी दबंग व्यक्ति कमजोर लोगों को दबाव व प्रभाव में न ले। सेक्टर व जोनल को दी जाए विशेष कैप

कमिश्नर ने चुनाव के अनुभव साझा करते हुए कहा कि अक्सर चुनाव में देखा जाता है कि किसी विवाद में सेक्टर व जोनल की पहचान नहीं हो पाती। नतीजा कि वह भी विवाद का शिकार हो जाते है। जिन्हें भी जोनल व सेक्टर की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्हें विशेष कैप दी जाए, जिसमें जोनल सेक्टर लिखा हो और ड्रेस में रहे। जीआइसी में परखी बूथ सुविधाएं

कमिश्नर व आईजी ने शहर के जीआइसी बूथ का निरीक्षण कर यहां पर रैंप, पेयजल, शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर आदि की सुविधाएं देखी। यहां पर बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर अंकित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएम से कहा कि वह बूथों पर जाए और पांच फीसदी बूथों पर स्वयं सत्यापन करे।

chat bot
आपका साथी