छह माह में मलवां हाईवे से कुंवरपुर संपर्क मार्ग ध्वस्त

जागरण संवाददाता फतेहपुर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान शुरू हो गया है। ये 17 फरवरी तक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:48 PM (IST)
छह माह में मलवां हाईवे से कुंवरपुर संपर्क मार्ग ध्वस्त
छह माह में मलवां हाईवे से कुंवरपुर संपर्क मार्ग ध्वस्त

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान शुरू हो गया है। ये 17 फरवरी तक चलेगा, लेकिन सड़कों के हाल बद से बदतर हैं। इससे आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं हो रही हैं। मलवां नेशनल हाईवे से बिदकी-फतेहपुर संपर्क मार्ग को जोड़ने वाली सड़क दो वर्ष पूर्व बनी थी, लेकिन ओवरलोड गाड़ियों की वजह से मार्ग ध्वस्त हो गया है। इससे पीडब्ल्यूडी विभाग बेखबर बना हुआ है।

मलवां रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए यही एक मात्र संपर्क मार्ग है, लेकिन अब ये डेढ़ से दो किलोमीटर तक गड्ढों में तब्दील हो गई है। इससे पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। हालात ये है कि ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से यदि कोई गाड़ी गड्ढे में फंस गई तो घंटों जाम लगा रहता है। खड़े वाहनों से टकराकर छोटे वाहन सवार हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन निर्माण कार्य करवा रही जीएमआर संस्था के गिट्टी लदे डंपर से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे लोकनिर्माण विभाग के जेई ने आश्वस्त किया था, कि संस्था का निर्माण कार्य पूरा होते ही उससे ही सड़क का मरम्मतीकरण कराया जाएगा। पर छह माह बीत गया अभी तक सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है।

इसी तरह बांदा-टांडा हाईवे में कोराईं बाईपास पर कुछ जगहों पर गड्ढे हैं जहां पर अक्सर हादसे व जाम की स्थिति बनी रहती है। वैसे भी सोमवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान शुरु हो गया है जो आगामी 17 फरवरी तक चलेगा। एआरटीओ अरविद त्रिवेदी व यातायात प्रभारी त्रिवेणी पांडेय आम जनमानस व चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक कर रहे हैं लेकिन सड़क पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

---------------

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान शुरू हो गया है। जिले की कई सड़कों का जीर्णाेद्धार कराया जा चुका है। मलवां नेशनल हाईवे से कुंवरपुर-बिदकी का संपर्क मार्ग जोड़ने वाली सड़क का एस्टीमेट बना लिया गया है, बजट अवमुक्त होते ही इस पर शीघ्र ही पैचिंग का काम कराया जाएगा। इसी तरह बांदा-टांडा हाईवे में कुछ जगहों पर गड्ढे हैं, उसे भी ठीक कराया जाएगा।

आरडी सोनकर, एक्सईएन लोकनिर्माण खंड

chat bot
आपका साथी