..हमारे गांव में मुंडन अभी रहमान करते हैं

संस खागा हसवा ब्लाक के नरैनी गांव में शनिवार को आयोजित कवि सम्मेलन में कवि शायरों ने अप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:47 PM (IST)
..हमारे गांव में मुंडन अभी रहमान करते हैं
..हमारे गांव में मुंडन अभी रहमान करते हैं

संस, खागा : हसवा ब्लाक के नरैनी गांव में शनिवार को आयोजित कवि सम्मेलन में कवि, शायरों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री भैरव विराट कवि सम्मेलन का आयोजन रामलीला महोत्सव में पहली बार किया गया।

कवि सम्मेलन में रायबरेली की कवियत्री सानिया सिंह ने हे माई यूं ना मार मुझे, दे जीने का अधिकार मुझे, शिव शरण बंधु हथगामी ने तूफा में भी चराग जलाती हैं बेटियां, समीर शुक्ल व मधुप श्रीवास्तव नरकंकाल ने हास्य व्यंग की कविताओं से खूब आनंदित किया। शिवम हथगामी लड़ाओ तुम भले शहरों में हिदू और मुसलमां को, हमारे गांव में मुंडन अब भी रहमान करते हैं। कवि राहुल पांडेय, आकाश उमंग, कुमार सौष्ठव, नीलेश मौर्य निडर, श्रवण कुमार लोधी आदि ने भी काव्य पाठ किया। मेला अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के अलावा संजीव कुमार सिंह, मुकेश, पिटू सिंह, अशोक सिंह, सूरज अग्रहरि, कुंभकर्ण पांडेय आदि लोग व्यवस्था में रहे।

chat bot
आपका साथी