मॉकड्रिल में बि¨ल्डग में आग लगाकर छात्रों को सुरक्षित निकाला

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शासन के निर्देश पर फायर फाइ¨टग टीम ने सोमवार को दोपहर र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 11:27 PM (IST)
मॉकड्रिल में बि¨ल्डग में आग लगाकर छात्रों को सुरक्षित निकाला
मॉकड्रिल में बि¨ल्डग में आग लगाकर छात्रों को सुरक्षित निकाला

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शासन के निर्देश पर फायर फाइ¨टग टीम ने सोमवार को दोपहर राजकीय इंटर कालेज के परिसर में मॉकड्रिल कर छात्रों को आग लगने पर बुझाने के तौर तरीके बताए। कालेज स्टाफ की मौजूदगी में बि¨ल्डग में आग लगाकर फायर टीम के जवानों ने कमरों में फंसे छात्रों को सकुशल बाहर निकाला। कुछ इस तरह के कला का प्रदर्शन कर जवानों ने आग से सुरक्षित रहने को आगाह किया।

जिला अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी के नेतृत्व में ली¨डग फायर मैन राजेश कुमार, जवान कमलाशंकर, पल्लव त्रिपाठी, सद्दाम खान, शिवाकांत, चंद्र¨सह पाल, मिलन कुमार आदि की टीम जीआईसी परिसर पहुंची। उपप्रधानाचार्य अजय पांडेय व कालेज स्टाफ की मौजूदगी में फायर फाइ¨टग टीम ने आग लगाकर बुझाया फिर लगी आग से कैसे सुरक्षित निकलकर बाहर आने का मार्कड्रिल किया। एफएसओ देवेश तिवारी ने छात्रों व कालेज स्टाफ को आगाह किया कि यदि आग लगती है तो तुरंत 100 नंबर व सीयूजी नंबर 9454418586 में सूचना दें। उन्होंने बताया कि लखनऊ हेड कार्यालय से फायर संयुक्त निदेशक अधिष्ठान जेके ¨सह के निर्देश पर मॉकड्रिल का आयोजन कर छात्रों को जागरुक किया गया और आग से सुरक्षित रहने के तौर तरीके बताए गए।

chat bot
आपका साथी