कोर्रा कनक में अवैध खनन, रानीपुर में पानी से मौरंग निकालते पकड़ा

जागरण टीम फतेहपुर अढ़ावल-11 में जलधारा से छेड़छाड़ मिलने पर अब प्रशासन ने सभी मौरंग खं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:04 PM (IST)
कोर्रा कनक में अवैध खनन, रानीपुर में पानी से मौरंग निकालते पकड़ा
कोर्रा कनक में अवैध खनन, रानीपुर में पानी से मौरंग निकालते पकड़ा

जागरण टीम फतेहपुर : अढ़ावल-11 में जलधारा से छेड़छाड़ मिलने पर अब प्रशासन ने सभी मौरंग खंडों पर शिकंजा कस दिया है। बुधवार को राजस्व और खनिज की संयुक्त टीमों ने छापेमारी की तो खनन खंडों में चल रही मनमानी खुलकर सामने आ गई। हालात बयां करते हैं कि बिना किसी संरक्षण के खदानों में इतनी मनमानी संभव नहीं है। डीएम अपूर्वा दुबे के सख्त रुख के बाद गड़बड़ी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई का खाका भी खींचा गया। फिलहाल सलेमपुर व रानीपुर खंड में एक-एक मशीन सीज की गई हैं। जबकि कोर्रा कनक में अवैध खनन की नापजोख गुरुवार को दिन में होगी।

कोर्रा कनक खंड में रात के अंधेरे में मशीनें पानी में खड़ी करके मौरंग निकालने का एक वीडियो वायरल हो चुका है, जिसकी पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। यहां जब बुधवार को टीमें पहुंची तो एक-एक बिदु पर जांच हुई। डिप्टी कलेक्टर आशीष सिंह ने यहां पर पट्टा सीमा से अधिक खनन होने की आशंका जताते हुए गुरुवार को नापजोख कराने की बात कही। उधर सलेमपुर व रानीपुर-2 मौरंग खंड में एडीएम लालता प्रसाद शाक्य , एसडीएम प्रहलाद सिंह व खनिज इंस्पेक्टर अजीत पांडेय ने पुलिस फोर्स के साथ छापामारी की। टीम सलेमपुर खदान पहुंची तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर खनन बंद मिला। कैमरे, कांटा व खनन क्षेत्र की जांच करते हुए अफसरों ने यहां पर एक पोकलैंड मशीन सीज कर दी। बिना किसी अनियमितता मशीन सीज करने पर खदान संचालक की अधिकारियों से बहस हो गई। टीम अधिकारी यमुना किनारे खनन क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे, बगल की खदान रानीपुर-2 में पोकलैंड मशीन पानी में खड़ी करके मौरंग निकाली जा रही है। जब तक अधिकारी मौके पर पहुंचे तो आपरेटर मशीन लेकर नदी से बाहर आ गया। अधिकारियों ने संचालक को बुलाकर खनन के संबंध में जानकारी ली। संचालक का तर्क था कि अभी उनके यहां मौरंग खनन नहीं हो रहा है। रास्ता बनाने के लिए मौरंग निकाली जा रही है। जिस पोकलैंड मशीन से खनन हो रहा था, उसे सीज कर दिया।

chat bot
आपका साथी