पांच बोतल से ज्यादा खरीदी शराब तो दर्ज होगा नाम-पता

जागरण संवाददाता फतेहपुर देसी अंग्रेजी बीयर की दुकान में कोई भी व्यक्ति यदि पांच बोतल से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 06:38 PM (IST)
पांच बोतल से ज्यादा खरीदी शराब तो दर्ज होगा नाम-पता
पांच बोतल से ज्यादा खरीदी शराब तो दर्ज होगा नाम-पता

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : देसी, अंग्रेजी, बीयर की दुकान में कोई भी व्यक्ति यदि पांच बोतल से अधिक शराब लेता है तो उसका नाम पता न सिर्फ दुकान में दर्ज होगा, बल्कि उस पर नजर भी रखी जाएगी। डीएम अपूर्वा दुबे ने यह व्यवस्था इसलिए लागू की है, ताकि पता चल सके कि ज्यादा शराब कहां खप रही है। अधिक मात्रा में यदि आप शराब खरीदते हैं तो पुलिस आपके घर जाकर पूछताछ करेगी इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

होली व पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने और शराब की जगह पर बिक रही मिलावटी शराब की रोकथाम के लिए प्रशासन ने यह व्यवस्था प्रभावी की है। भले ही इस व्यवस्था से शराब के शौकीनों की पहचान खुल जाएगी, लेकिन बड़े पैमाने पर बिक रही अवैध शराब पर भी अंकुश लगेगा इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता। शनिवार को एसडीएम प्रमोद झा, नायब तहसीलदार विकास पांडेय, आबकारी इंस्पेक्टर सदर संजीव कुमार ने ऐसी जांच की शुरूआत कर दी। शहर के ज्वालागंज, पक्का तालाब, आबूनगर जैसे देसी, अंग्रेजी व बीयर के ठेकों में जाकर स्टाक का सत्यापन किया। अफसरों ने दुकानदारों को कहा कि वह जहां के लिए अधिकृत हैं वहीं से शराब की बिक्री करें।

chat bot
आपका साथी