जल है तो कल का महत्व बता दुकानदारों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता फतेहपुर जल की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने की ठान चुके समाजसेवियों की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:39 PM (IST)
जल है तो कल का महत्व बता दुकानदारों को किया जागरूक
जल है तो कल का महत्व बता दुकानदारों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जल की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाने की ठान चुके समाजसेवियों की टोली ने बुधवार को दुकानदारों को पत्रक देकर जागरूक किया। भूगर्भ जल की जाने अनजाने में होने वाली बर्बादी को रोकने के लिए कदम बढ़ाने की अपील की। वहीं वर्षा ऋतु के जल को संरक्षित किए जाने पर जोर दिया।

डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के बैनर तले हरिहरगंज, रेलवे स्टेशन रोड में जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। सभी के प्रतिष्ठानों में जाकर जागरूक करने के साथ साथ पत्रक भी दिया गया। यूथ आइकान डा. अनुराग द्वारा अनवरत अपनी क्लीनिक से सभी लोगों को जल संरक्षण की दिशा में जागरूक किया जा रहा है। पीने के पानी को व्यर्थ न नष्ट करें क्योंकि पूरे विश्व में पीने योग्य जल सिर्फ एक प्रतिशत ही है जिसका एक चौथाई ही हमारे पास है जैसी रोचक तथ्य दुकानदारों के सामने रखे। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी आचार्य अचल त्रिपाठी, आचार्य रामनारायण,सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, विनोद श्रीवास्तव, कायस्थ मंच ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी