सेना के पराक्रम को नमन, करें आतंक का समूल दमन

जागरण टीम फतेहपुर एयर स्ट्राइक के बाद नापाक मुल्क पाकिस्तान की बेजा हरकतों पर सड़क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 08:07 PM (IST) Updated:Wed, 27 Feb 2019 08:07 PM (IST)
सेना के पराक्रम को नमन, करें आतंक का समूल दमन
सेना के पराक्रम को नमन, करें आतंक का समूल दमन

जागरण टीम, फतेहपुर: एयर स्ट्राइक के बाद नापाक मुल्क पाकिस्तान की बेजा हरकतों पर सड़कों पर गुस्सा फूट पड़ा। हर तरफ गम, गुस्सा, जोश व जश्न का माहौल देखने को मिला। एयर स्ट्राइक करने वाली भारतीय वायुसेना के वीर जांबाजों के जिदाबाद के नारों से फिजाएं गूंज उठीं। पाकिस्तान की बेजा हरकतों से जनता में अब भी गुस्सा भरा हुआ है। लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका, फुलझड़ी, अनार सहित अन्य आतिशबाजी छुड़ाकर एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंक की पाठशालाओं को उड़ाने पर खुशी जताई गई। मिठाई बंटी तो कहीं ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों ने थिरकते हुए भारत माता के जयकारे लगाए।

लोक मंगल साहित्य परिषद के अध्यक्ष सुधाकर अवस्थी ने भारतीय वायु सेना द्वारा आतंकी बनाने वाले अड्डों का सफाया करने को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना के वीर जवानों ने आतंकी वर्कशापों का सफाया करके विश्व शांति का संदेश दिया है। हसवा ब्लाक परिसर में कर्मचारियों ने जश्न मनाया। एक-दूजे को मिठाई खिलाकर भारतीय सेना के जांबाजों को वीरता को नमन किया। शिवप्रकाश, जितेंद्र नाथ, विपिन सिंह, संगीता यादव, आशीष पांडेय, मनोज कुमार, दीपक तिवारी, राजेंद्र सिंह यादव, जहीर खां, अजय अवस्थी आदि रहे। अमौली में युवाओं ने पुलवामा हमले का बदला लेने पर भारतीय सेना के जांबाजों को नमन किया। बस स्टाप के समीप पहुंचकर युवाओं ने आतिशबाजी छुड़ाकर मिठाई बांटी और ब्लाक मुख्यालय तक तिरंगा यात्रा निकाली और वंदेमातरम व भारत माता के जयकारों भी गूंजते रहे। कार्यक्रम में बजरंग दल सहित अन्य संगठनों के युवक शामिल रहे। पंकज सिंह, राहुल पटेरिया, ठाकुर प्रसाद, शुभम आदि रहे। ललौली रोड स्थित दुकानदार व व्यापारियों ने भी आतिशबाजी छुड़ाकर एक-दूजे का मुंह मीठा कराया। हरिशंकर गुप्त, रामजी गुप्त, कन्हैया गुप्ता, रईश अहमद, अनिल विश्वकर्मा, अंशू श्रीवास्तव, जयप्रकाश वर्मा, बृजेश, योगेंद्र, जियालाल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी