किसानों की समस्या पर गंभीर रहे सचिव को किया सम्मानित

संवाद सूत्र हथगाम साधन सहकारी समिति परिसर में सचिव ने शनिवार को आम सभा का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:19 PM (IST)
किसानों की समस्या पर गंभीर रहे सचिव को किया सम्मानित
किसानों की समस्या पर गंभीर रहे सचिव को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, हथगाम : साधन सहकारी समिति परिसर में सचिव ने शनिवार को आम सभा का आयोजन किया। समिति अध्यक्ष और सदस्यों के अलावा किसानों को बैठक में बुलाया गया था। सचिव शिवनायक सिंह ने बकाया पड़े 18 लाख रुपये की वसूली को लेकर किसानों के साथ विस्तार से चर्चा की। वहीं, समय पर डीएपी, एनपीके और यूरिया खाद की उपलब्धता कराने पर किसानों ने सचिव का सम्मान किया।

किसानों का कहना था क्षेत्र में जब डीएपी खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ था, सचिव के निजी प्रयासों से समिति में खाद उपलब्ध होती रही है। किसानों ने बकाया वसूली को लेकर राय रखी। सचिव ने बताया कि बकाया 18 लाख रुपयों की वसूली में आधी धनराशि डूबने की स्थिति में पहुंच चुकी है। किसानों के न होने पर उनसे वसूली कर पाना संभव नहीं है। आठ लाख रुपये से अधिक धनराशि ऐसे किसानों के बीच फंसी हुई है, जो भुगतान कर सकते हैं। मनोज सिंह, छेद्दू सिंह, कैलाश, मानिकचंद्र, आशाराम, ओमप्रकाश, दयासिधु द्विवेदी आदि किसानों ने सचिव को माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही भरोसा दिलाया कि समिति को निरंतर चालू रखने के लिए वह सहयोग करेंगे। सचिव ने भी किसानों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी के साथ और बेहतर ढंग से काम करने को लेकर चर्चा की गई।

chat bot
आपका साथी