सफलता का इतिहास गढ़ आसमां पर चमकी मेधा

जागरण संवाददाता फतेहपुर यूपी बोर्ड परीक्षा के इतिहास में अबकी इंटर और हाईस्कूल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:51 PM (IST)
सफलता का इतिहास गढ़ आसमां पर चमकी मेधा
सफलता का इतिहास गढ़ आसमां पर चमकी मेधा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा के इतिहास में अबकी इंटर और हाईस्कूल के छात्रों ने बिना पेपर दिए इम्तिहान पास किया है। शुक्रवार को माध्यमिक परिषद की ओर से घोषित किए जा रहे परीक्षा परिणाम के चलते परीक्षार्थियों के दिलों की धड़कने बढ़ी रहीं। वहीं, विद्यालय प्रशासन की ओर से परिणाम दिखाने की व्यवस्था की गई। परिणाम आते की सफल मेधावियों के चेहरे खिल उठे। वहीं, शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।

जिले में राजकीय, सवित्त और वित्तविहीन के 403 विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के 65,882 छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। शहर के सरस्वती बाल मंदिर रघुवंशपुरम-खागा, जय मां सरस्वती बाल मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, विश्व भारतीय ग‌र्ल्स इंटर कालेज सिविल लाइंस, 27 राम लखन आदर्श विद्या निकेतन, शुकदेव इंटर कालेज, विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज जहानाबाद, सरदार पटेल इंटर कालेज साल्हेपुर, दयानंद और नेहरू इंटर कालेज बिदकी, पीसीपी हुसेनगंज आदि विद्यालय खुशियों से सराबोर हो उठे। अधिक तर परीक्षार्थियों को खुशी हासिल हुई है तो मायूसी हाथ लगने वाले कम ही हैं। माध्यमिक शिक्षा के इतिहास में कोरोना संकट ने बिना परीक्षा दिए परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण करने का इतिहास लिखा है। तय किए गए मानकों में फिट बैठने वालों को अगली कक्षाओं में प्रवेश लेने की हरी झंडी दी गयी है। बोर्ड परीक्षा पास करने से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। विद्यालयों में हुए जश्न के बाद घर के आंगन से लेकर सिद्धपीठों में परीक्षा परिणाम की खुशी की झलक दिखाई दी। सर्वोत्तम अंक लाने की जी जाती रही टोह

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा इसबार यूपी टाप मेरिट की घोषणा नहीं की गयी है। ऐसी दशा में जिले के टापरों की जानकारी जुटाने के लिए एक दूसरे से संपर्क साधा जाता रहा है। अंक अर्जन और फीसद की चर्चा करके टापर छांटे जाते रहे हैं। इस काम में प्रधानाचार्य सहित निजी विद्यालयों के प्रबंधक जुटे रहे हैं।

अर्से बाद विद्यालय का देखा मुंह

कोरोना संकट के चलते कक्षाओं का संचालन बंद है। जिसके चलते स्कूलों में बच्चों की मनाही है। दोपहर बाद परीक्षा परिणाम जानने और दोस्तों से मिलने के वास्ते छात्र-छात्राओं के कदम विद्या के मंदिर में जा पहुंचे। सामने खड़े गुरुओं का अभिवादन करते हुए दोस्तों से मुलाकात की। लंबे समय की जुदाई के बाद एक साथ पाकर छात्र-छात्राएं खुशी से इतराए। परीक्षाफल जानने के संग ली सेल्फी

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम जानने के लिए छा-छात्राओं की विद्यालयों में भीड़ रही। तमाम छात्र कोरोना के संकट के चलते नहीं आए। परीक्षा परिणाम संज्ञान में आते ही सहपाठियों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। किसी ने सफलता का शिखर चूमा को सहपाठियों के अलावा गुरुजनों ने शाबासी दी। विद्यालय का नाम रोशन करने पर किया सम्मान

बोर्ड परीक्षा के परिणाम से विद्यालय का नाम रोशन करने पर प्रबंध तंत्र और प्रधानाचार्य संग शिक्षकों ने सम्मान किया। रोली चंदन का टीका लगाकर अपने हाथ से मुंह मीठा कराया। परीक्षार्थी के अभिवादन करते ही गुरुजनों ने उज्जवल भविष्य की कामना की। माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

परीक्षा परिणाम में अंकों के शिखर चूम चुकी मेधावियों के माता-पिता इस उपलब्धि से खूब इतराए। चमकते चेहरों के संग मेधावी के संग इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। मोबाइल पर बधाइयों का उत्तर देकर आत्मीयता दिखाने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया। परीक्षा परिणाम के बाद देरशाम तक मेधावियों के अभिभावकों के फोन घनघनाते रहे हैं। घरों में भी लोग पहुंचे और खुशी का हिस्सा बने।

chat bot
आपका साथी