उद्यमियों की सुनीं समस्याएं, गैर हाजिर दो अफसरों को नोटिस

जागरण संवाददाता फतेहपुर जिला उद्योग बंधु की बैठक सोमवार को विकास भवन सभागार में संपन्न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:41 PM (IST)
उद्यमियों की सुनीं समस्याएं, गैर हाजिर दो अफसरों को नोटिस
उद्यमियों की सुनीं समस्याएं, गैर हाजिर दो अफसरों को नोटिस

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जिला उद्योग बंधु की बैठक सोमवार को विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक दौरान औद्योगिक क्षेत्र में जल भराव व प्रकाश व्यवस्था न होने का मुद्दा उठा। डीएम अपूर्वा दुबे ने यूपीएसआइडीसी के प्रबंधक आरए गुप्ता से इस जवाब मांगा। प्रबंधक ने बताया कि जल निकासी के लिए साइफन बन गए हैं, नाला निर्माण का कार्य प्रस्तावित है। डीएम ने नाला निर्माण पूरा कराने और स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्टीमेट तैयार करने को कहा।

बैठक दौरान निवेश मित्र पोर्टल में मामले लंबित होने और बैठक में प्रतिभाग न करने पर डीएम ने जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह तथा एक्सईएन बिजली प्रथम राम सनेही यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। उन्होंने अहम बैठकों में प्रतिभाग न करने की प्रवृत्ति कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। बैठक दौरान डीएम अफसरों को हिदायत दी कि किसी भी उद्यमी की कोई भी समस्या है तो उसका प्राथमिकता पर निस्तारण कराया जाए। बैठक दौरान सत्येंद्र सिंह, अशोक विश्वकर्मा, आनंद गुप्ता आदि रहे। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग एस सिद्दीकी ने किया। बैठक दौरान अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी