घर-घर पहुंची स्वास्थ्य टीम, कोरोना के लक्षण वाले मिले 14 हजार ग्रामीण

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना की दूसरी लहर का हमला शहरों से ज्यादा गांवों में ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:21 PM (IST)
घर-घर पहुंची स्वास्थ्य टीम, कोरोना के लक्षण वाले  मिले 14 हजार ग्रामीण
घर-घर पहुंची स्वास्थ्य टीम, कोरोना के लक्षण वाले मिले 14 हजार ग्रामीण

जागरण संवाददाता, फतेहपुर :

कोरोना की दूसरी लहर का हमला शहरों से ज्यादा गांवों में हो रहा है। घर-घर सर्वे अभियान में अब तक स्वास्थ्य टीमों ने 4.10 लाख घरों में दस्तक दी है। टीमों के घर पहुंचने के परिणाम चौकाने वाले हैं, इन घरों में 14209 ऐसे मरीज पाए गए हैं जिनमें कोरोना के लक्षण है। फिलहाल इन लक्षणयुक्त मरीजों को कोरोना किट की दवाएं देकर घर में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है और निगरानी समितियां इन पर नजर बनाएं हैं। स्वास्थ्य टीमों ने भरोसा दिया है कि जिसकी भी हालत बिगड़ेगी उसे अस्पताल पहुंचाया जाएगा।

संक्रमण फैलने का मुख्य कारण यह है कि अब भी गांवों कोरोना को लेकर लोग सजग नहीं है। मास्क या शारीरिक दूरी जैसे उपायों को कोई नहीं मान रहा है। जिनके अंदर कोरोना के लक्षण पाए गए हैं वह भी स्वजनों और समाज के लोगों के बीच घुल-मिल रहे हैं। हालात और खराब हो जाएंगे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। हर रोज कोरोना के देश में हजारों की जान जा रही है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में इसे मजाक से ज्यादा कुछ नहीं समझा जा रहा है। गांवों में शादी समारोह जैसे आयोजनों में भी पूरा गांव एक साथ उमड़ता है। इसे देखने के लिए न तो पुलिस पहुंच रही है और न ही निगरानी समितियां गांवदारी के चक्कर में शिकायतें कर रही है। 17 तक और बढ़ा घर-घर सर्वे

गांवों में लगातार बढ़ रहे मरीजों के चलते सरकार ने सर्वे अभियान 17 मई तक के लिए और बढ़ा दिया है। नतीजा कि यहां अब भी मरीज खोजने का काम जारी है। कमी यह है कि सर्वे टीमें जिस घर में आठ दिन पहले गईं थीं वहां दोबारा नहीं जा रही है। जबकि आठ दिनों में अब उन घरों में बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। एंटीजन टेस्ट में हो रही कंजूसी

सरकार का निर्देश है कि जो भी मरीज कोरोना के संदिग्ध के रूप में चिन्हित हो उनका एंटीजन टेस्ट किया जाए लेकिन जिले में 14209 मरीज मिल चुके हैं, लेकिन एंटीजन टेस्ट सिर्फ 8087 का ही हुआ है। नियमत: एंटीजन में निगेटिव का आरटीसीपीआर टेस्ट होना चाहिए लेकिन बड़ी संख्या होने के कारण आरटीपीसीआर टेस्ट ही नहीं कराया जा रहा है। इस पर सीएमओ का कहना है कि जिसे दिक्कत बढ़ेगी उसका आरटीपीसीआर टेस्ट होगा।

-------------------

घर-घर सर्वे की जिले में स्थिति

जिले के अंदर लगी कुल टीमें - 2224

अब कितने घरों में पहुंची सर्वे टीमें - 410591

कुल चिह्नित मरीजों की संख्या - 14209 -----------------------

चिह्नित मरीजों के किसको क्या है लक्षण

कोरोना लक्षण पर संदिग्ध गिने गए - 9224

बुखार व खांसी की चपेट में आए - 4564

सांस लेने में दिक्कत महसूस कर रहे - 212

बुखार के साथ दस्त भी आ रहे - 116

स्वाद व गंध महसूस नहीं हो रहा - 83

उपरोक्त में कुल एंटीजन टेस्ट - 8087

एंटीजन में पॉजिटिव रिपोर्ट आई - 21

chat bot
आपका साथी