महामारी से छुटकारा दिलाने को किया हवन और पूजन

संवाद सहयोगी खागा हरदों ग्राम सभा में चैत्र मास के अष्टमी और नवमी तिथि को होने वाले बड़े भी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:14 PM (IST)
महामारी से छुटकारा दिलाने को किया हवन और पूजन
महामारी से छुटकारा दिलाने को किया हवन और पूजन

संवाद सहयोगी, खागा : हरदों ग्राम सभा में चैत्र मास के अष्टमी और नवमी तिथि को होने वाले बड़े भीट बाबा का मेला इस बार संक्रमण की वजह से नहीं हो सका। बाबा के भक्त दिन भर टुकड़ों में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने आराध्य का हवन-पूजन करके महामारी से छुटकारा दिलाने की प्रार्थना की। हरदों गांव स्थित बड़े भीट बाबा देवस्थल पर इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते मेले का आयोजन नहीं हो सका। इससे पहले भी संक्रमण की वजह से वार्षिक आयोजन टल गया था। बच्चा तिवारी, सुमित त्रिवेदी, नरसिंह, दीप आदि लोगों ने बताया कि इस वर्ष मेला नहीं लगा। कुछ दुकानदार जानकारी के अभाव में मेला स्थल पर पहुंच गए थे। संक्रमण से बचाव के लिए श्रद्धालुओं ने बाबा से प्रार्थना की है। कोरोना महामारी से परिवार व क्षेत्रवासियों की रक्षा के लिए श्रद्धालुओं ने बड़े भीट बाबा के स्थान पर हवन-पूजन किया।

chat bot
आपका साथी