डीएम-एसपी ने जेल में देखी भोजन की गुणवत्ता

जागरण संवाददाता फतेहपुर डीएम अपूर्वा दुबे और एसपी राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:30 PM (IST)
डीएम-एसपी ने जेल में देखी भोजन की गुणवत्ता
डीएम-एसपी ने जेल में देखी भोजन की गुणवत्ता

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : डीएम अपूर्वा दुबे और एसपी राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। डीएम ने बैरकों की तलाशी करवाई और भंडार घर में भोजन आलू-लौकी की मिक्स सब्जी, मसूर की दाल व रोटी की गुणवत्ता देखी। इसके बाद जेल अस्पताल में भर्ती हृदयरोग, टीबी, एनीमिया, न्यूरो आदि बंदियों के स्वास्थ्य का हाल जाना और समस्याएं पूछीं।

अपरांहृ दो बजे डीएम व एसपी के साथ सीओ थरियांव अनिल कुमार सिंह, शहर कोतवाल सत्येंद्र सिंह आदि जेल पहुंचे थे। डीएम व एसपी भोजन बनाने वालों के नाखून व सफाई देखी। इज्जतघरों में पानी की व्यवस्था है कि नहीं, उसे भी देखा। प्रशासनिक अफसरों ने बंदीगृह में लगे टेलीवीजन को चलवाकर देखा और पाठशाला व महिला बंदियों के बैरकों का जायजा लिया। डीएम व एसपी ने कोरेाना का टीकाकरण व फायरेलिया की दवा के बारे में जानकारी हासिल की। स्टोर में रखी सब्जियों की पर्याप्त मात्रा देखी। जेल में सबकुछ दुरुस्त होने के साथ अच्छी साफ सफाई मिलने पर करीब दो घंटे बाद शाम चार बजे प्रशासनिक अफसर चले गए। इस मौके पर जेल अधीक्षक मो. अकरम खान, जेलर सुरेशचंद्र, डिप्टी जेलर अंजनी कुमार , डिप्टी जेलर रविशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी