ऑनलाइन पढ़ाई संग जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे गुरुजी

जागरण संवाददाता फतेहपुर एक जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे। शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:23 PM (IST)
ऑनलाइन पढ़ाई संग जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे गुरुजी
ऑनलाइन पढ़ाई संग जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे गुरुजी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : एक जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे। शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी स्कूल पहुंचेंगे। समयबद्ध तरीके से प्रयास करके लंबित कामों के साथ विद्यालय में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए घर घर तक पहुंच बनाएंगे।

लंबे अवकाश के बाद एक जुलाई से कक्षा एक से आठ तक में पढ़ाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनाती वाले स्कूलों में जाएंगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश के क्रम में बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को अनुपालन के लिए पत्र भेजा है। जुलाई माह में एकबार फिर से गुरुजनों को प्रवेश का आंकड़ा शिखर तक ले जाने के लिए मुहिम छेड़नी होगी। सर्वाधिक प्रवेश कराने वाले स्टाफ को बीएसए की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल बंदी के दौरान शासन के निर्देश पर परिवर्तन राशि और खाद्यान्न वितरण का काम पूरा कराएंगे। निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी कराना होगा। मिशन प्रेरणा के तहत ई-पाठशाला का संचालन करके पठन पाठन व्यवस्था के दुरुस्त करना होगा। जो विद्यालय आपरेशन कायाकल्प से लैस नहीं हो पाए हैं। उसके लिए नए प्रधान और सचिव से संपर्क साधकर काम को पूरा कराएंगे। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक जुलाई से सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूल खुल जाएंगे। बच्चे स्कूल नहीं आएंगे पत्र में उल्लिखित बिदुओं के आधार पर दायित्व निर्वहन होगा। पहले दिन से ही बीईओ व्यापक रूप से निरीक्षण अभियान चलाएंगे।

chat bot
आपका साथी