किराना व्यापारी को मिला धमकी भरा पत्र

संवाद सहयोगी खागा (फतेहपुर) किशुनपुर थाने के मड़ौली गांव में एक किराना दुकानदार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:33 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:33 PM (IST)
किराना व्यापारी को मिला धमकी भरा पत्र
किराना व्यापारी को मिला धमकी भरा पत्र

संवाद सहयोगी, खागा (फतेहपुर): किशुनपुर थाने के मड़ौली गांव में एक किराना दुकानदार के दरवाजे पर एक लाख रुपये मांगने का धमकी वाला पत्र मिलने से खलबली मची रही। पत्र में रुपये न देने पर जान से हाथ धोने की बात लिखी गई है। पुलिस मामले की जांच पुलिस कर रही है।

मड़ौली निवासी धर्मपाल विश्वकर्मा, घर में ही किराना की दुकान खोले हुए हैं। बुधवार शाम इनके दरवाजे पर एक पत्र मिला। इसमें एक लाख रुपये मंदिर के चबूतरे पर रखकर जाने की बात लिखी थी। पत्र लिखने वाले ने पहचानने की कोशिश करने व रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर पीड़ित थाने पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले ही उसके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने फोन किया था। उसका कहना था मैने निवर्तमान ग्राम प्रधान को चुनाव में तीन लाख रुपये की मदद की है। जबकि ऐसा मेरे द्वारा नहीं किया गया है। एसओ पंधारी सरोज ने बताया कि गांव पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की गई है। किसी ने दुकानदार को परेशान करने के लिए शरारत की है। जल्द ही आरोपित को बेनकाब किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी