उफान पर गंगा, कटरी की खेती डूबी

संवाद सहयोगी औंग/बिदकी मूसलाधार बारिश के बाद गंगा और पांडु नदी में उफान तेज हो गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:19 PM (IST)
उफान पर गंगा, कटरी की खेती डूबी
उफान पर गंगा, कटरी की खेती डूबी

संवाद सहयोगी, औंग/बिदकी : मूसलाधार बारिश के बाद गंगा और पांडु नदी में उफान तेज हो गया है। नदी के दोनों पाट एक हो गए हैं। गंगा की धारा में रेती पर हुई खेती नष्ट हो चुकी है। पानी के तेज बहाव को देखते हुए प्रशासन व गांव के लोग सतर्क हैं। लगातार बढ़ रहे जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं।

गंगा और पांडु नदी अब उफना कर चल रही हैं। गंगा के मध्य में निकली रेत पर कटरी के ग्रामीण खेती करते हैं। गंगा के उफना कर दोनों पाट एक होने के बाद रेती भी पानी से डूब गई है। इससे परवल, टिडा, तरोई, कुंदुरू की खेती नष्ट हो चुकी है। गंगा की रेती में खेती के लिए डेरा डाले किसानों ने अब वहां से घरों के लिए कूच कर लिया है। गंगा में अब और उफान आया तो पांडु नदी की धारा का बहाव रुक जाएगा। और पानी खेतों में फैलने लगेगा। बिदकी फारम में रहने वाले योगेंद्र पाल ने बताया कि अभी खतरे की कोई बात नहीं है। पानी बढ़ रहा है, पर वह नदी की धारा पर ही है। धारा से बाहर फैलाव होगा तक खतरा होगा। बाढ़ से यह गांव होंगे प्रभावित

राम घाट, बेरीनारी, बेनीखेड़ा, औसेरी खेड़ा, जाड़े का पुरवा, बिदकी फारम, सदनहा, बड़ा खेड़ा, मल्हूखेड़ा, दरियापुर कटरी, नया खेड़ा, मदारपुर, बबुरीखेड़ा, काली कुंडी, पचघरा, मानिकपुर, दरियापुर, खानपुर, सुगनापुर, शिवराजपुर। बाढ़ प्रभावित होने वाले गांव

लालखेड़ा, मिश्रनखेड़ा, दूलीखेड़ा, भरोसे का पुरवा, बसंतखेड़ा, शंभू का पुरवा, सेढ़वा, पुरानी कटरी, व्यापारी का पुरवा, जमुनिहा पुरवा, चहलहा, बाबू खेड़ा। गंगा का जलस्तर बढ़ने पर निगाह रखी जा रही है। क्षेत्र के लेखपालों को लगातार संपर्क में रहने को कहा गया है। हालांकि अभी हालात सामान्य हैं। गंगा व पांडु में पानी का बहाव तेज हुआ है। गांव के लोगों को भी सतर्क कर दिया गया है।

विजय शंकर तिवारी, एसडीएम नदियों के जलस्तर पर एक नजर

नदी-- खतरे का निशान------बीते दिन----गुरुवार को

गंगा---100.86 मीटर--------100.08 मीटर--.-.----100.18 मीटर

यमुना--100.00 मीटर-------87.07 मीटर-.-.-.-.-.-.-86.95 मीटर

chat bot
आपका साथी