साफ हुए गंगा घाट, अब होगी हरियाली की शुरूआत

जागरण संवाददाता फतेहपुर ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को हर साल गंगा दशहरा का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:43 PM (IST)
साफ हुए गंगा घाट, अब होगी हरियाली की शुरूआत
साफ हुए गंगा घाट, अब होगी हरियाली की शुरूआत

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को हर साल गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि आज के ही दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुईं थी। भक्तों के कल्याण के लिए पृथ्वी में आईं भागीरथी का आशीर्वाद पाने के लिए श्रद्धालु मां गंगा की पूजा-अर्चना व आरती करते हैं। गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं ने गंगा दशहरा एक दिन पूर्व घाटों की सफाई की और गंगा दशहरा के दिन से पौधारोपण करने का संकल्प लिया। निर्मल गंगा, अविरल गंगा के जयकारों के साथ कार्यकर्ताओं ने घाटों का कोना-कोना साफ किया।

भिटौरा ब्लाक के प्राचीन पक्का घाट, देवघाट, बलखंडी घाट, ओमघाट और सेनपुर के पास गोपालपुर खुरहट स्थित रामचंद्रन घाट, तेलियानी ब्लाक के आदमपुर घाट, हाजीपुरगंग, खुसरूपुर घाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया। गंगा समग्र के जिला संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया, सहसंयोजक संतोष तिवारी, अरुण सिंह परिहार के नेतृत्व में फावड़ा, तसला, झाड़ू के साथ घाट की गंदगी साफ की गई। जिला पंचायतराज अधिकारी अजय आनंद सरोज ने बताया कि गंगा समग्र के पदाधिकारियों की मांग पर चालीस सफाई कर्मी गंगा घाटों की सफाई के लिए लगाए गए थे। जिला संयोजक कुलदीप सिंह ने बताया कि गंगा दशहरा के दिन सभी घाटों में हरियाली के लिए पौधारोपण किया जाएगा। कहा कि रामचंद्रन घाट में दोपहर तीन बजे वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण कराया जाएगा। श्रद्धांजलि के लिए लगाए पौधा

गंगा घाटों में हरियाली के लिए गंगा समग्र का अभियान गंगा दशहरा से शुरू हो रहा है। कोरोना काल में बिछुड़ गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए गंगा किनारे एक पौधा रोपित करने का संकल्प दिलाया जा रहा है। इसके अलावा जिले के 43 गंगा गांवों में एक जुलाई से सात जुलाई तक पांच हजार पौधा रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। नमामि गंगे योजना के तहत गंगा गांवों में पौधारोपण कराने की तैयारी वन विभाग की ओर से की जा रही है। गुलजार रहेंगे गंगा घाट

रविवार को गंगा घाट भक्तों से गुलजार रहेंगे। गंगा दशहरा को पतितपावनी गंगा में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है। ओमघाट के संतश्री स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि गंगा दशहरा को मां गंगा की पूजा करने का विशेष महात्यम है। आज के ही दिन भागीरथ गंगा जी को स्वर्ग से धरती लाए थे। कहा कि आोम घाट में आने वाले सभी भक्तों का मां गंगा, निर्मल व अविरल रखने में योगदान देने का संकल्प दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी