ढाबा संचालक की मौत के मामले में दोस्त से पूछताछ

जागरण संवाददाता फतेहपुर ललौली थाने के कोर्राकनक कंपोजिट खंड-4 मौरंग खदान में शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:23 PM (IST)
ढाबा संचालक की मौत के मामले में दोस्त से पूछताछ
ढाबा संचालक की मौत के मामले में दोस्त से पूछताछ

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : ललौली थाने के कोर्राकनक कंपोजिट खंड-4 मौरंग खदान में शुक्रवार शाम नहाने गए ढाबा संचालक की यमुना नदी के गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी। मामले में स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने ढाबा संचालक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ललौली थाने के कोर्राकनक कंपोजिट खंड-4 मौरंग खदान में नहाने गए ढाबा संचालक मो. अदनान की डूबने से हुई मौत पर स्वजन ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया और खदान कर्मियों पर भी संदेह जताया है। इस पर पुलिस ढाबा संचालक के दोस्त से पूछताछ कर रही है। मामा रियाज अहमद ने बताया कि बहन-बहनोई उनके घर पर ही रहते हैं जो बहुत गरीब हैं। भांजे की साजिश से मौत हुई है, जिसमें उसने खदान कर्मियों पर भी संदेह जताया। दतौली चौकी इंचार्ज मुकेश सिंह ने बताया कि प्रथम ²ष्टया डूबने से युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी