लंगर और दुआ के साथ नरौली उर्स का समापन

संवाद सूत्र हथगाम नरौली गांव में चल रहे दो दिवसीय उर्स मुबारक का विशाल लंगर मुल्क में अमन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:17 PM (IST)
लंगर और दुआ के साथ नरौली उर्स का समापन
लंगर और दुआ के साथ नरौली उर्स का समापन

संवाद सूत्र, हथगाम : नरौली गांव में चल रहे दो दिवसीय उर्स मुबारक का विशाल लंगर मुल्क में अमन व चैन की दुआओं के साथ समापन हुआ। कई राज्यों से आए अकीदतमंदों ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। सज्जादा नशीन हजरत हाशिम हुसैन ने दुआ पढ़ी।

खानकाह के खादिम शायर डॉ. वारिस अंसारी ने बताया कि हजरत जलालुद्दीन शाह की मजार पर गुस्ल, गागर, चादर एवं गुलपोशी के बाद सूफियाना कव्वाली का कार्यक्रम हुआ। वहीं, एक निजी हॉस्पिटल की ओर से निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. सुभाष पटेल, डॉ. अंजू मौर्य, नरेंद्र मौर्य, धर्मेंद्र सिंह, पप्पू मौर्य आदि लोगों ने स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की देखभाल करते हुए दवाएं वितरित की। हजरत इफहाम उल्लाह शाह फाजिल मियां की मजार पर सज्जादा नशीन हजरत हाशिम हुसैन द्वारा मुल्क में अमन चैन, कोरोना वायरस से मुक्ति, भाईचारा तथा वतन की तरक्की की दुआएं की गईं। अजमेर शरीफ के सज्जादा नशीन सय्यद मोहम्मद आसिफ, जय सिंह मौर्य, मस्तान हाफिज तुफैल, केके सिंह, संदेश मिश्र आदि रहे।

chat bot
आपका साथी