द्वितीय चक्र में 800 दुकानों में निश्शुल्क राशन वितरण शुरू

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना संक्रमण काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:38 PM (IST)
द्वितीय चक्र में 800 दुकानों में निश्शुल्क राशन वितरण शुरू
द्वितीय चक्र में 800 दुकानों में निश्शुल्क राशन वितरण शुरू

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना संक्रमण काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशनकार्ड धारकों को 800 दुकानों में निश्शुल्क खाद्यान्न वितरण शुरू हो गया है। जबकि 307 कोटेदार एफसीआइ गोदाम से अनाज का उठान कर रहे हैं। इसे तीन दिन बाद वितरण करेंगे। द्वितीय वितरण चक्र में अंत्योदय कार्डधारकों को एकमुश्त तीन माह (अप्रैल, मई व जून) की प्रतिकार्ड तीन किलो चीनी वितरित की जा रही है।

जिले में 1107 उचित दर विक्रेताओं के सापेक्ष चार लाख 98 हजार 269 राशनकार्ड धारक हैं, जिसमें पात्र गृहस्थी के 4.61 लाख और अंत्योदयकार्ड धारक 36 हजार 789 हैं। पूर्ति विभाग के वरिष्ठ लिपिक मो. असफाक खान ने बताया कि 4.98 लाख कार्डधारकों में कुल 19 लाख 79 हजार 906 सदस्य (यूनिट) हैं। जिनके लिए द्वितीय वितरण चक्र का 98 हजार क्विंटल अनाज की आमद होने पर वितरण शुरू करा दिया गया है। कहा, जो कार्डधारक किसी कारण वश नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें मोबाइल ओटीपी वैरीफिकेशन के जरिए खाद्यान्न मुहैया कराया जाएगा। अनाज लेने में नियम तार-तार

राशन की दुकानों में कोरोना गाइडलाइन के तहत वितरण के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत प्रत्येक दुकान में साबुन, सैनिटाइजर व पानी रखने का आदेश हैं लेकिन यहां पर जल्दी खाद्यान्न लेने की होड़ में यहां कोरोना नियमों की अनदेखी की जा रही है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी के साथ पर्यवेक्षणीय व पूर्ति निरीक्षक भी जायजा लेने के बाद चले जाते हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश शासन से 98 हजार क्विंटल गेहूं व चावल की आमद होने पर उठान करवाकर 800 राशन की दुकानों में वितरण शुरू करा दिया है। एक लाख 8 हजार किलोग्राम चीनी का वितरण अंत्योदय कार्डधारकों को किया जाएगा। इसमें हसवा ब्लाक के कार्डधारकों समेत अन्य 307 कोटा में गोदाम से उठान पर तीन दिनों में वितरण शुरू होगा। 30 जून तक शत प्रतिशत वितरण करा दिया जाएगा।

-अंजनी कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर एक नजर

- पात्र गृहस्थी कार्डधारक 4 लाख 61 हजार 480

- अंत्योदय कार्डधारक 36 हजार 789

- चीनी आमद 1 लाख 8 हजार किलोग्राम

- कुल यूनिटों की संख्या 19 लाख 78 हजार 906

- कितने गेहूं की आमद 59 हजार 397.18 क्विंटल

- चावल आमद 39 हजार 598.12 क्विंटल

राशन की कुल दुकानें - 1107

chat bot
आपका साथी