निश्शुल्क लाइब्रेरी और सेहत संवारने की दी सौगात

जागरण संवाददाता फतेहपुर असोथर ब्लाक के भैरवां गांव के नव युवकों को शिक्षा के प्रति प्रे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:18 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:18 PM (IST)
निश्शुल्क लाइब्रेरी और सेहत संवारने की दी सौगात
निश्शुल्क लाइब्रेरी और सेहत संवारने की दी सौगात

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : असोथर ब्लाक के भैरवां गांव के नव युवकों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के झंडे गाड़ने के लिए निश्शुल्क लाइब्रेरी खोली गई है। ग्रामीणों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए लाइब्रेरी में किताबों का संग्रह रखा गया है। वहीं लोगों में पढ़ाई की अभिरुचि पैदा करने के लिए धार्मिक किताबों भी रखी गई हैं। लाइब्रेरी का शुभारंभ प्रदेश के यूथ आइकान डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए टिप्स दिए तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने वाली होम्योपैथ दवा का वितरण किया। लाइब्रेरी के संचालक रवींद्र नाथ पंथारी ने कहाकि किताबें पढ़ने से युवाओं में प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने की क्षमता का विकास होगा। इसके साथ ही आने वाले समय में किताबों की खेप रखी जाएगी। कार्यक्रम में पद्मिनी श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार पंथारी, केतकी पंथारी, राजेश कुमार, अभिनव श्रीवास्तव के साथ गांव के गणमान्य मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की।

chat bot
आपका साथी