चार दिन और होगी खरीद, किसान डटे

जासं फतेहपुर रविवार को किसी भी केंद्र पर तौल नहीं हुई। हालांकि सोमवार को तौल होने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:31 PM (IST)
चार दिन और होगी खरीद, किसान डटे
चार दिन और होगी खरीद, किसान डटे

जासं, फतेहपुर : रविवार को किसी भी केंद्र पर तौल नहीं हुई। हालांकि, सोमवार को तौल होने की बात कही जा रही है। गत दिनों हुई बारिश से अपनी उपज को सहेजने के लिए किसानों ने तिरपाल व पालीथीन का प्रयोग किया। अब भी किसान क्रय केंद्रों पर डटे हुए हैं।

अब केवल मंडी समितियों के 13 केंद्रों पर ही खरीद गतिमान हैं। अब केवल चार दिनों तक और खरीद होगी। इसको लेकर अन्नदाता अपनी उपज को बेचने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। शहर मंडी समिति के अलावा खागा व बिदकी क्रय केंद्रों पर बारिश से अपनी उपज को बचाने के लिए किसानों ने पालीथीन या फिर तिरपाल से अपनी उपज को ढक दिया था। केंद्रों पर पर्याप्त तिरपाल की व्यवस्था होने की वजह से बारिश से कोई खास नुकसान नहीं है और नही गेहूं नम हुआ है।

chat bot
आपका साथी