चार किमी सड़क खस्ताहाल, सात साल से नहीं हुई मरम्मत

संवाद सूत्र नरैनी हस्वा ब्लाक के नरैनी गांव से विजयीपुर के थुरियानी मजरे रायपुर भसरौल गां

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:05 PM (IST)
चार किमी सड़क खस्ताहाल, सात साल से नहीं हुई मरम्मत
चार किमी सड़क खस्ताहाल, सात साल से नहीं हुई मरम्मत

संवाद सूत्र, नरैनी: हस्वा ब्लाक के नरैनी गांव से विजयीपुर के थुरियानी मजरे रायपुर भसरौल गांव को जोड़ने वाली चार किमी सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है। वर्ष 2014-15 में बनी सड़क की मरम्मत न होने से कई स्थानों पर तारकोल गायब हो गया है। रायपुर भसरौल समेत कई ग्राम पंचायतों के लोग इधर से आवागमन करते हैं। नरैनी बाजार, विजयीपुर ब्लाक मुख्यालय, जिला मुख्यालय, थरियांव तथा असोथर कस्बा तक आने-जाने के लिए यमुना तटवर्ती गांवों के लोग इस मार्ग का प्रयोग करते हैं। आलोक निषाद-थुरियानी, शिवबोधन-काशीपुर, रवि-इटरौरा तथा शिवधनी-नरैनी आदि लोगों का कहना था सात साल पहले बनी सड़क की मरम्मत न होने से स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। कई जगह सड़क पर बोल्डर उखड़े होने से दुर्घटनाएं हो जाती हैं। दो पहिया, तिपहिया वाहन सवार तथा निजी चार पहिया वाहनों से सफर करने वाले लोगों को जोखिम लेकर सफर करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना था क्षेत्र आने वाले जनप्रतिनिधियों से सड़क मरम्मत की कई बार मांग की जा चुकी है। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्रीय विधायक को शिकायत देने का प्रभाव नहीं हो सका है। -------

डिब्बी मार्ग का नाम - नरैनी से थुरियानी मार्ग

लंबाई- चार किमी

निर्माण वर्ष- 2014-15

संस्था- लोक निर्माण विभाग

योजना- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना

लागत- लगभग एक करोड़

वाहनों की संख्या- 500 से 600 -------- देखेंगे सड़क की स्थिति मौके पर क्षेत्रीय जेई को भेजकर सड़क की हालत दिखवाई जाएगी। यदि मरम्मत के दायरे में सड़क आ रही है तो टेंडर जारी किया जाएगा। - अनिल कुमार, अधिशासी अभियंता- प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग फतेहपुर

chat bot
आपका साथी