बीमारी से चार की गई जान, हर तरफ फैल रही दहशत

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना काल में जहां संक्रमण से मौतें तो हो रही रहीं हैं व

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:52 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:52 PM (IST)
बीमारी से चार की गई जान, हर तरफ फैल रही दहशत
बीमारी से चार की गई जान, हर तरफ फैल रही दहशत

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना काल में जहां संक्रमण से मौतें तो हो रही रहीं हैं वहीं दहशत में नॉन कोविड बीमारियों से भी लोग दम तोड़ रहे हैं। शनिवार को चार मौतें होने से दहशत का माहौल रहा।

खागा नीमटोला निवासी जिला विकास अधिकारी के स्टोनो शिवशंकर श्रीवास्तव की हालत बिगड़ गई तो स्वजन उन्हें प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल ले गए। यहां ऑक्सीजन लेबल कम होने पर मौत हो गई। प्रयागराज में ही उनके पुत्र प्रभाष श्रीवास्तव ने मुखाग्नि दी। उधर, खागा नगर किशुनपुर रोड के रहने वाले क्लीनिक संचालक डॉ. केके पांडेय की बीती रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गई। वह बीते एक पखवारे से बीमार चल रहे थे। प्रयागराज स्थित अस्पताल में स्वजन उनका इलाज करा रहे थे। परसिद्धपुर गांव में 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक रामलखन की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जिला अस्पताल के एक्सरे टेक्नीशियन सर्वेश शुक्ला इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी