छिवलहा में बुखार से दो महिलाओं समेत चार की मौत

संवाद सूत्र हथगाम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के साथ ही वायरल फीवर ने तबाही मचा रखी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:45 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:45 PM (IST)
छिवलहा में बुखार से दो महिलाओं समेत चार की मौत
छिवलहा में बुखार से दो महिलाओं समेत चार की मौत

संवाद सूत्र, हथगाम : क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के साथ ही वायरल फीवर ने तबाही मचा रखी है। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी क्लीनिक और झोलाछाप के यहां मरीजों की भीड़ रहती है। छिवलहा कस्बा में सर्दी-जुकाम व बुखार से घर-घर लोग बीमार पड़े हुए हैं। बीते चौबीस घंटे के अंदर एक-एक करके चार व्यक्तियों की बुखार से मौत हो गई।

पांच हजार की आबादी वाले कस्बे की 60 वर्षीय आशा देवी, 65 वर्षीय सीता देवी, 35 वर्षीय इस्तेखार अहमद तथा 75 वर्षीय रामानंद पांडेय की बीमारी के चलते मौत हो गई। चारों को पहले झोलाछाप के यहां दिखाने के बाद स्वजन दूसरे अस्पताल लेकर चले गए थे। कस्बा के रहने वाले लोगों का कहना था इससे पहले भी शंकर लाल व रसीद अहमद की बुखार से मौत हो चुकी है। नवाबगंज, निजामुद्दीनपुर, करनपुर, दुदौली जलालपुर, रियापुर, गौरा, कोतला, यौहन, मुल्लनपुर, सुरजीपुर, ठाकुरपुर सियाड़ी, चम्पतपुर, तलकापुर, पडरी आदि कई गांवों में सर्दी-जुकाम, बुखार से लोग घर-घर बीमार पड़े हुए हैं। उधर हथगाम सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित चौरसिया का कहना था एक साथ बीमारी से चार लोगों के मौत की सूचना नहीं मिली है। टीम भेजकर दिखवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी